हादसों में तीन की मौत, सड़क जाम

जिले के फकुली मोतीपुर व पानापुर में हुए सड़क हादसों में तीन लोगों की मौत हो गई।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 15 Aug 2021 01:45 AM (IST) Updated:Sun, 15 Aug 2021 01:45 AM (IST)
हादसों में तीन की मौत, सड़क जाम
हादसों में तीन की मौत, सड़क जाम

मुजफ्फरपुर: जिले के फकुली, मोतीपुर व पानापुर में हुए सड़क हादसों में तीन लोगों की मौत हो गई। मुआवजे के लिए फकुली में लोगों ने सड़क जाम कर दिया।

कुढ़नी : फकुली चौक समीप शनिवार को सड़क हादसे में एक राहगीर की मौत हो गई। मृतक की शिनाख्त फकुली निवासी विश्वनाथ राय(55)के रूप में हुई है। बताया गया है कि वह पैदल रोड पार कर रहा था। इस दौरान पटना की तरफ से आ रही कार ने उसे ठोकर मार दी जिससे मौके पर हीं उसकी मौत हो गई। जिस कार से ठोकर लगी उसे ग्रामीणों ने घेर लिया और चालक समेत कार को फकुली ओपी पुलिस को सुपुर्द कर दिया। हादसे के बाद ग्रामीणों ने मुआवजे की माग को लेकर एनएच को जाम कर दिया। सीओ ने मौके पर पहुंच मृतक के आश्रित को चार लाख के मुआवजे का चेक दिया। फकुली मुखिया सुनील कुमार मंगलम ने दाह संस्कार के लिए आíथक मदद की। इसके बाद सड़क जाम समाप्त हुआ। ओपी पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए एसकेएमसीएच भेज दिया। मोतीपुर : मोतीपुर थाना क्षेत्र के रतनपुरा गाव के समीप एनएच 28 पर ट्रक की ठोकर से बाइक सवार दो युवक गंभीर रूप से जख्मी हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों को पीएचसी में भर्ती कराया जहा चिकित्सकों ने एक युवक को मृत घोषित कर दिया। जख्मी युवक की चिकित्सा चल रही है। मृतक की पहचान थाना क्षेत्र के नरियार बरैठा निवासी मो अली हुसैन के 21 वर्षीय पुत्र मो. जागीर के रूप में हुई, जबकि जख्मी उसी गांव को मो. सोनू है। जानकारी के अनुसार दोनों मोतीपुर बाजार से निजी काम का निपटारा कर नरियार बरैठा अपने घर जा रहे थे। एनएच 28 पर रतनपुरा गाव के समीप ट्रक ने ठोकर मार दी। थानाध्यक्ष अनिल कुमार ने बताया कि मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए एसकेएमसीएच भेज दिया गया। उधर, मीनापुर थाना के पानापुर ओपी के मधुबन कांटी के पास बाइक दुर्घटना में एक युवक घायल हो गया। इलाज के दौरान उनकी शहर के निजी अस्पताल में मौत गई। मृतक की पहचान सिवाईपटटी थाना के सोढना माधोपुर निवासी आरा मिल संचालक शत्रुध्न प्रसाद (50) के रूप में हुई है। घटना तब घटी जब वे बुलेट से घर लौट रहे थे।

chat bot
आपका साथी