गायघाट में 30 फीट खाई में गिरी कार, दो की मौत

गायघाट के बेनीबाद ओपी क्षेत्र में एनएच-57 पर हनुमाननगर चौक के पास रविवार सुबह अनियंत्रित कार 30 फीट गहरी खाई में गिर गई। इस हादसे में कार सवार दो लोगों की मौत हो गई।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 12 Jul 2021 03:30 AM (IST) Updated:Mon, 12 Jul 2021 03:30 AM (IST)
गायघाट में 30 फीट खाई में गिरी कार, दो की मौत
गायघाट में 30 फीट खाई में गिरी कार, दो की मौत

मुजफ्फरपुर। गायघाट के बेनीबाद ओपी क्षेत्र में एनएच-57 पर हनुमाननगर चौक के पास रविवार सुबह अनियंत्रित कार 30 फीट गहरी खाई में गिर गई। इस हादसे में कार सवार दो लोगों की मौत हो गई। घटना दरभंगा से मुजफ्फरपुर जाने वाली लेन में हुई है। मृतकों की पहचान पूíणया जिले के रूपौली थाना क्षेत्र के काप बलिया निवासी कपिल देव कुमार और पंजाब के कपूरथला जिला के सतनामपुर थाना मासत नगर निवासी रनचंद्र साह के पुत्र जगेश्वर साह के रूप में हुई है।

मृतक कपिल कुमार के स्वजनों के मुताबिक पंजाब से बेगूसराय के रास्ते गाव आने की बात उन्होंने फोन पर बताई थी। वह दरभंगा की ओर से मुजफ्फरपुर की तरफ क्यों जा रहे थे यह किसी को नहीं बताया। उनके चचेरे भाई दिनेश मंडल ने बताया कि वह पंजाब के कपूरथला में अपना घर बनाए थे और आधार कार्ड भी वहीं का बना है। वहां चाय-नाश्ता की दुकान चलाते थे। साथ ही दोनों किसी फैक्ट्री में भी काम करते थे। शनिवार को मालिक बलविंदर कौर की कार से जगेश्वर साह के साथ कपिलदेव कुमार अपने गाव के लिए चले थे। बेनीबाद ओपी प्रभारी राजकुमार ने बताया कि मृतकों के स्वजनों को घटना की जानकारी दी गई है। दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।

सरैया में दुर्घटना में युवक की मौत पर मुआवजे के लिए सड़क जाम

सरैया थाना क्षेत्र के रुपौली गाव निवासी महेंद्र राम के पुत्र चंदन कुमार (21) की सड़क दुर्घटना में मौत हो गई। ग्रामीणों ने बताया कि शनिवार को वह भाई के साथ मनियारी थाना क्षेत्र के सिहो गाव स्थित ससुराल से बाइक से लौट रहा था। इसी बीच मुजफ्फरपुर-समस्तीपुर मार्ग में मनियारी गाव के पास अज्ञात वाहन की चपेट में आकर दोनों भाई घायल हो गए। दोनों को सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया। वहां चंदन की मौत हो गई। पोस्टमार्टम के बाद रविवार को उसका शव सरैया पहुंचा। इस पर वहां स्वजनों के साथ रुपौली गांव के सैकड़ों लोग पहुंच गए। मुआवजे की मांग को लेकर बाया नदी पुल एनएच 722 पर शव को रखकर सड़क जाम कर दी। करीब एक घटे बाद अंचलाधिकारी पंकज कुमार पहुंचे और विपिन शाही, राजू सिंह आदि समाजसेवियों के समक्ष 20 हजार रुपये मृतक के स्वजन को दिए। इस पर लोग शांत हुए और सड़क जाम खत्म हुआ।

chat bot
आपका साथी