एसकेएमसीएच में आज से खुलेगा कैंसर निबंधन काउंटर, जानिए पूरी प्रक्रिया

टाटा मेमोरियल कैंसर अस्पताल में शनिवार से निबंधन काउंटर काम करने लगेगा। अपना काउंंटर नहीं होने से परेशानी हो रही थी। जानकारी के अनुसार जनसंख्या आधारित कैंसर रजिस्ट्रेशन जिले में चल रहा है। लेकिन एसकेएमसीएच परिसर में अपना भवन नहीं होने के कारण परेशानी हो रही थी।

By Ajit kumarEdited By: Publish:Sat, 16 Jan 2021 09:25 AM (IST) Updated:Sat, 16 Jan 2021 09:25 AM (IST)
एसकेएमसीएच में आज से खुलेगा कैंसर निबंधन काउंटर, जानिए पूरी प्रक्रिया
सेंटर का उद्घाटन प्रोजेक्ट हेड डॉ. संजीव सूद और डिप्टी डायरेक्टर डॉ. पंकज चतुर्वेदी करेंगे। फाइल फोटो

मुजफ्फरपुर, जासं। एसकेएमसीएच परिसर में संचालित टाटा मेमोरियल कैंसर अस्पताल में शनिवार से निबंधन काउंटर काम करने लगेगा। अपना काउंंटर नहीं होने से परेशानी हो रही थी। जानकारी के अनुसार जनसंख्या आधारित कैंसर रजिस्ट्रेशन जिले में चल रहा है। लेकिन, एसकेएमसीएच परिसर में अपना भवन नहीं होने के कारण परेशानी हो रही थी। अस्पताल के प्रभारी डॉ.रविकांत सिंह ने बताया कि आज सेंटर का उद्घाटन प्रोजेक्ट हेड डॉ. संजीव सूद और डिप्टी डायरेक्टर डॉ. पंकज चतुर्वेदी करेंगे। एसकेएमसीएच के अस्पताल रिकार्ड भवन के बगल में खाली पड़े भवन को निबंधन व अन्य काम के लिए उपलब्ध कराया गया है। 

पांच प्रखंडों में चल रहा अभियान

जानकारी के अनुसार वर्ष 2018 से जिले के पांच प्रखंड मोतीपुर, कांटी, सकरा, मुरौल, मुशहरी एवं शहरी इलाके में पीबीसीआर की छह सदस्यीय टीम गांव गांव जाकर लोगों का डाटा संग्रह कर रही है। डॉ.रविकांत सिंह के नेतृत्व में दीपक गुप्ता, अमन श्रीवास्तव, कुंदन कुमार, कृष्णा मुरारी कुमार, प्रकाश रंजन और विश्वजीत कुमार बिट्टूं गांव - गांव जाकर कैंसर मरीजों को चिह्नित कर पंजीकृत कर रहे हैं। टीम के सदस्य अस्पताल, नॄसग होम एवं जांच घरों में जाकर वहां से चिह्नित कैंसर मरीजों का भी पंजीयन करते हैं।  

रेडक्रॉस में स्वैच्छिक रक्तदान शिविर

मुजफ्फरपुर : राष्ट्रीय युवा सप्ताह के अंतर्गत सामाजिक सेवा दिवस के अवसर पर नेहरू युवा केंद्र व रेड क्रॉस सोसाइटी के संयुक्त तत्वावधान में स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। रेड क्रॉस सोसाइटी के सचिव उदय शंकर सिंह ने सभी लोगों को इसके लिए आगे आने के लिए कहा। बताया कि कहीं भी किसी के साथ दुर्घटनाएं हो सकती हैं। ऐसी परिस्थिति में तत्काल रक्त की आवश्यकता पड़ती है। इसलिए रक्तदान बेहद जरूरी है। रक्तदान करने वालों में शामिल प्रकाश कुमार, चंदन कुमार, प्रिंस कुमार आदि ने बताया कि रक्त से जरूरतमंदों की जान बच सके इसके लिए सामूहिक तौर पर रक्त दान किया गया। शिविर को सफल बनाने में ब्लड बैंक के डॉ.अजीत कुमार, टेक्नीशियन विमलेश कुमार, पंकज कुमार गिरि, प्रेम निवास कुमार, बबलू कुमार आदि उपस्थित रहे। 

chat bot
आपका साथी