Mukhiya chunav: पंचायत चुनाव के ल‍िए आज थम जाएगा समस्‍तीपुर के पटोरी व विद्यापतिनगर में प्रचार

Bihar panchayat Election 2021 समस्‍तीपुर ज‍िले में 24 को होने वाले मतदान के लिए मतदान सामग्री का वितरण आज प्रत्‍याशी चुनाव प्रचार के दौरान कर रहे मतदाताओं से अलग-अलग तरीके के वादे। मतदान कराने के लि‍ए तेजी से चल रही तैयारी।

By Dharmendra Kumar SinghEdited By: Publish:Mon, 22 Nov 2021 02:43 PM (IST) Updated:Mon, 22 Nov 2021 04:08 PM (IST)
Mukhiya chunav: पंचायत चुनाव के ल‍िए आज थम जाएगा समस्‍तीपुर के पटोरी व विद्यापतिनगर में प्रचार
समस्‍तीपुर ज‍िले में पंचायत चुनाव को चल रही तैयारी। प्रतीकात्‍मक तस्‍वीर

समस्तीपुर, जासं। पटोरी और विद्यापतिनगर प्रखंड में पंचायत चुनाव प्रचार का शोर सोमवार को थम जाएगा। पटोरी प्रखंड के कुल 14 पंचायतों के 178 मतदान केंद्रों पर चुनाव के लिए मतदान सामग्री का वितरण आज शुरू हो जाएगा। इसकी सारी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। डीएम शशांक शुभंकर एवं एसपी मानवजीत सिंह ढिल्लों पटोरी पहुंचें तथा सभी पीसीसीपी को आवश्यक दिशा-निर्देश देंगे। ईवीएम सीलिंग के पश्चात उसे कड़ी सुरक्षा के बीच वज्रगृह में रखा गया है। इसकी पुलिस व प्रशासनिक निगरानी लगातार की जा रही है। उक्त आशय की जानकारी देते हुए एसडीओ मो.जफर आलम ने बताया कि 22 नवंबर को पटोरी प्रखंड के सभी 178 मतदान केंद्रों में प्रतिनियुक्त कुल 1068 मतदान कर्मियों के बीच मतदान सामग्री का वितरण किया जाएगा।

एसडीओ ने बताया कि पूरे प्रखंड को कुल 14 सेक्टरों में बांटा गया है। सभी सेक्टर मजिस्ट्रेट ने अपने निर्धारित सेक्टर में जाकर मतदान केंद्रों का जायजा भी लिया । ज्ञात हो कि पटोरी प्रखंड में 24 नवंबर को होने वाले मतदान में कुल 1579 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला होने वाला है । इसमें से पुरुष उम्मीदवारों की संख्या 649 तथा महिला उम्मीदवारों की संख्या 930 है । इस बार के मतदान में महिलाएं बड़ी संख्या में अपना भाग्य आजमा रही हैं । पंचायत समिति सदस्य के लिए कुल 176 प्रत्याशियों में पुरुष 63 तथा महिलाओं की संख्या 113, मुखिया के 157 उम्मीदवारों में पुरुष 77 और महिला 80, वार्ड सदस्य के 840 प्रत्याशियों में 368 पुरुष तथा 472 महिलाएं, सरपंच के 100 प्रत्याशियों में 47 पुरुष और 53 महिलाएं, पंच के 306 पदों में 94 पुरुष और 212 महिलाएं अपनी किस्मत आजमा रही हैं। पटोरी प्रखंड के जिला परिषद निर्वाचन क्षेत्र संख्या 18 से 7 और 19 से 8 प्रत्याशियों ने अपना चुनावी प्रचार अंतिम चरण में कर रहे हैं। प्रत्‍याशी मतदाताओं को लुभाने के ल‍िए कर कर रहे वादे। 

chat bot
आपका साथी