दरभंगा में दिल्ली से लौकहा लौट रही बस ने तीन को कुचला

एनएच 57 पर बसैला मोड़ के समीप दिल्‍ली से लौट रही बस ने तीन राहगीरों को कुचल दिया। इसके बाद बस एनएच से नीचे लुढ़क गई।

By Ajit KumarEdited By: Publish:Sun, 18 Nov 2018 10:19 PM (IST) Updated:Sun, 18 Nov 2018 10:19 PM (IST)
दरभंगा में दिल्ली से लौकहा लौट रही बस ने तीन को कुचला
दरभंगा में दिल्ली से लौकहा लौट रही बस ने तीन को कुचला

दरभंगा,जेएनएन। दिल्ली से लौकहा लौट रही यात्री बस ने रविवार की शाम को सदर थाने के एनएच 57 पर बसैला मोड़ के समीप तीन राहगीरों को कुचल दिया। इसके बाद बस एनएच से नीचे लुढ़क गई। मौके पर ही तीनों की मौत हो गई। बस सवार यात्रियों को कोई बड़ी क्षति नहीं हुई। करीब छह यात्री चोटिल हो गए। मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए डीएमसीएच भेज दिया है। हादसे की सूचना के बाद मौके पर डीएम डॉ. चंद्रशेखर सिंह एवं एसएसपी गरिमा मलिक ने पहुंचकर जायजा लिया। बस सवार यात्रियों को सुरक्षा के दृष्टिकोण से भालपट्टी ओपी भेजवाया जा रहा है।

बाइक सवार को बचाने में बस हुई  दुर्घटनाग्रस्त

जानकारी के अनुसार, लौकहा लौट रही जय श्रीराम जानकी ट्रेवल्स की बस जैसे ही बसैला मोड़ के समीप पहुंची, सामने अचानक एक बाइक सवार आ गया। चालक बाइक सवार को बचाने के चक्कर में सड़क किनारे खड़े तीन लोगों को कुचल कर दुर्घटनाग्रस्त हो गई। तीनों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। उनकी पहचान सदर थाने के सारा मोहनपुर के जहिंद्र सहनी (50) पिता योगेंद्र सहनी, भोला सहनी (55) पिता रघु सहनी और रामचंद्र सहनी (56) के रूप में हुई है। तीनों पश्चिम बंगाल के अलीपुर में मजदूरी करने जाने के लिए घर से निकले थे और बस की प्रतीक्षा में सड़क किनारे खड़े होकर बातचीत कर रहे थे। इस बीच दूसरी बस की चपेट में आ गए। हादसे की सूचना के बाद परिजनों में कोहराम मचा हुआ है। 

chat bot
आपका साथी