दिल्ली से रोसड़ा जा रही बस ट्रक से टकराई, छह लोग जख्मी

Muzaffarpur News सकरा थाना क्षेत्र के राष्ट्रीय उच्च पथ 28 स्थित सबहा चौक के समीप दिल्ली से आ रही बस सामने से आ रहे ट्रक से टकरा गई जिसमें आधा दर्जन यात्री घायल हो गए। घायलों का इलाज सबहा चौक स्थित निजी नॄसग होम में चल रहा है।

By Murari KumarEdited By: Publish:Mon, 10 May 2021 06:57 PM (IST) Updated:Mon, 10 May 2021 06:57 PM (IST)
दिल्ली से रोसड़ा जा रही बस ट्रक से टकराई, छह लोग जख्मी
दिल्ली से रोसड़ा जा रही बस ट्रक से टकराई।

मुजफ्फरपुर, जागरण संवाददाता। जिले के सकरा थाना क्षेत्र के राष्ट्रीय उच्च पथ 28 स्थित सबहा चौक के समीप दिल्ली से आ रही बस सामने से आ रहे ट्रक से टकरा गई जिसमें आधा दर्जन यात्री घायल हो गए। घायलों का इलाज सबहा चौक स्थित निजी नॄसग होम में चल रहा है। घायलों में बस चालक दिल्ली निवासी हरदीप सिंह, जम्मू निवासी संटी कुमार, रोसड़ा   निवासी दीपक कुमार, पिंकी कुमारी, शिव कुमार व दिनेश कुमार शामिल हैं। दीपक व पिंकी करनाल से रोसड़ा जा रहे थे। बताया जाता है कि बस दिल्ली से रोसड़ा जा रही थी। इस बीच स्टेयरिंग फेल हो जाने के कारण बस अनियंत्रित होकर नीचे खाई में गिरती, इससे पहले समस्तीपुर की ओर से आ रहे ट्रक से आमने- सामने टकरा गई। इससे कुछ देर के लिए वहां अफरातफरी मच गई। घटना की सूचना पर पहुंची सकरा पुलिस ने जाम को हटवाया तथा यातायात बहाल कराया। थानाध्यक्ष सह प्रशिक्षु आरक्षी उपाधीक्षक सतीश सुमन ने बताया कि घटना में आधा दर्जन लोग घायल हुए हैं जिनका इलाज कराया गया। इसमें किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। 

chat bot
आपका साथी