बटलर रोड में चला निगम का बुलडोजर

नगर निगम की टीम ने मंगलवार को बटलर रोड में बुलडोजर से अतिक्रमण को ध्वस्त किया।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 02 Jun 2021 04:20 AM (IST) Updated:Wed, 02 Jun 2021 04:20 AM (IST)
बटलर रोड में चला निगम का बुलडोजर
बटलर रोड में चला निगम का बुलडोजर

मुजफ्फरपुर : नगर निगम की टीम ने मंगलवार को बटलर रोड में बुलडोजर से अतिक्रमण को ध्वस्त किया। सड़क किनारे नाले पर दो दर्जन से अधिक अवैध झोपड़ियां खड़ी कर ली गई थीं जिससे नाले की उड़ाही नहीं हो पा रही थी। स्थानीय वार्ड पार्षद अभिमन्यु चौहान ने सोमवार का नगर आयुक्त से इसकी शिकायत की। कहा कि अतिक्रमण के कारण नाले की उड़ाही नहीं हो पा रही है जिससे जलजमाव हो रहा है। उनकी शिकायत के बाद नगर आयुक्त ने तत्काल अतिक्रमण को हटाने का निर्देश दिया। उसके बाद नगर प्रबंधक ओम प्रकाश के नेतृत्व में जेसीबी मशीन के साथ पहुंची निगम की टीम ने नाले के ऊपर बनीं सभी झोपड़ियों को हटा दिया। कई दुकानों को भी ध्वस्त कर दिया गया। सिटी मैनेजर ने कहा कि किसी को भी सड़क व नाले के अतिक्रमण की छूट नहीं होगी, जो लोग बाज नहीं आएंगे उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

बेला से इमली चौक तक होगा नाला निर्माण

बेला-मिठनपुरा कलवर्ट से पानी निकासी के लिए मेयर सुरेश कुमार ने मंगलवार को बेला रोड का भ्रमण किया। कहा कि नगर आयुक्त से बेला मोड़ के कलवर्ट तक नाला निर्माण के लिए बात करेंगे ताकि वार्ड 48 व 49 के लोगों को बरसात के दिनों में जलजमाव का सामना नहीं करना पड़े। मेयर अपने अधीनस्थ अधिकारियों के साथ बेला इमली चौक तक गए। हर जगह पानी की बंद निकासी को नोट कराया। बता दें कि बेला रोड में नाला है ही नहीं। लोगों ने अपने घर के सामने या घर की तरफ जाने वाले रास्ते को मिट्टी से भर पानी अवरुद्ध कर दिया है। कहीं-कहीं लोग एक-दो हृयूम पाइप भी लगाए हुए हैं। मेयर ने कहा कि इमली चौक की ओर से पानी निकासी कैसे हो? इसको अभी तक किसी अधिकारी ने देखा भी नहीं है। वे लोगों के आग्रह पर इधर आए तब जाकर इसकी जानकारी मिली है।

chat bot
आपका साथी