मुजफ्फरपुर में अवैध रूप से रेल टिकट बेचने वाला दलाल गिरफ्तार, 20 ई-टिकट बरामद

मुजफ्फरपुर के सिलौत के महंत मनियारी से आरपीएफ की टीम ने छापेमारी किया। नारायणपुर अनंत के आरपीएफ जवानों ने रविवार शाम अवैध रूप से ई-टिकट बेचने वाले दलाल को गिरफ्तार कियाहै। पास से 20000 के 20 ई-टिकट बरामद किए गए।

By Murari KumarEdited By: Publish:Sun, 27 Sep 2020 10:49 PM (IST) Updated:Sun, 27 Sep 2020 10:49 PM (IST)
मुजफ्फरपुर में अवैध रूप से रेल टिकट बेचने वाला दलाल गिरफ्तार, 20 ई-टिकट बरामद
नरायणपुर अनंत आरपीएफ ने ई टिकट में अवैध धंधा करने वाले दलाल को किया गिरफ्तार

मुजफ्फरपुर, जेएनएन। नारायणपुर अनंत के आरपीएफ जवानों ने रविवार शाम अवैध रूप से ई-टिकट बेचने वाले दलाल को गिरफ्तार किया है। इसके पास से 20000 के 20 ई-टिकट बरामद किए गए। साथ ही लैपटॉप, ङ्क्षप्रटर, दो मोबाइल और 18000 के जारी पुराने 18 ई-टिकट जब्त किए गए। पूछताछ पर अवैध रूप से टिकट बेचने की बात स्वीकार की है। आरपीएफ इंस्पेक्टर विजय रंजन प्रसाद यादव ने बताया कि पर्सनल आइडी से अवैध रूप से टिकट बेचने की सूचना मिलने पर छापेमारी की गई। सिलौत के महंत मनियारी से संजीव कुमार को गिरफ्तार किया गया। उसकी महंत मनिहारी में ही संजीव ट्रेवल्स की दुकान है। दलाल ने बताया कि पर्सनल आइडी पर टिकट काटकर लोगों को देते हैं। उनसे प्रति व्यक्ति 1000 टिकट बनाने का लेते हैं। ई-टिकट अवैध रूप से बेचने वालों के खिलाफ अभियान जारी है। छापेमारी टीम में एएसआइ नरङ्क्षसह यादव व रामानुज शामिल थे। मालूम हो कि पिछले माह  समस्तीपुर के ताजपुर से एक, ढोली व सकरा से तीन टिकट दलाल गिरफ्तार किए गए थे। 

chat bot
आपका साथी