नर्माण के दौरान तोड़ा घर, रोडे़बाजी में कई जख्मी

बेनीबाद ओपी क्षेत्र के सुस्ता टोक में प्रशासन के आदेश पर बना रहे घर को एक पक्ष ने सोमवार की सुबह तोड़ दिया।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 03 Aug 2021 01:37 AM (IST) Updated:Tue, 03 Aug 2021 01:37 AM (IST)
नर्माण के दौरान तोड़ा घर, रोडे़बाजी में कई जख्मी
नर्माण के दौरान तोड़ा घर, रोडे़बाजी में कई जख्मी

मुजफ्फरपुर : बेनीबाद ओपी क्षेत्र के सुस्ता टोक में प्रशासन के आदेश पर बना रहे घर को एक पक्ष ने सोमवार की सुबह तोड़ दिया। मना करने पर पिस्तौल का भय दिखा जमकर रोड़ेबाजी की गई जिसमें कई लोग जख्मी हो गए जिसका स्थानीय स्तर पर इलाज कराया गया। इस मामले में पीड़ित पक्ष ने स्थानीय पुलिस पर आरोप लगाते हुए कहा कि घटना के समय पुलिस को सूचना दी गई। परंतु, पुलिस की शिथिलता के कारण उपद्रवियों के हौसले बुलंद हैं। वहीं, पत्थरबाजी से उपप्रमुख अनीता देवी के मकान को क्षति पहुंची है। बताया जा रहा है कि सुस्ता टोक निवासी इंद्रजीत कुमार तथा रामनारायण राय के बीच भूमि विवाद को लेकर तनातनी चल रही है। इस मामले को निपटारे करने पहुंचे 13 जुलाई को सीओ एवं पुलिस बलों पर पत्थरबाजी व गाली-गलौज की गई थी जिसके बाद इंद्रजीत कुमार की शिकायत पर थाने में रामनारायण राय समेत 18 लोगों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की गई थी। इस मामले के नामजद दो महिला को पुलिस गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है। वहीं, अन्य आरोपित पुलिस की पकड़ से बाहर हैं। बताया जा रहा है पत्थरबाजी व घर तोड़ने के बाद सभी आरोपित अपने घर खाली कर मवेशियों को लेकर कहीं चले गए। बेनीबाद ओपी प्रभारी राजकुमार ने बताया कि दोनों पक्षों का घर सरकारी जमीन में हैं। जहा एक पक्ष द्वारा घर बनाया जा रहा है। वहीं दूसरे पक्ष के रामनारायण राय द्वारा निजी जमीन का हवाला देकर निर्माणाधीन मकान में तोड़फोड़ की गई है। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है। आरोपितों के विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी।

chat bot
आपका साथी