BRABU, Muzaffarpur:15 हजार डिग्री वेबसाइट पर अपलोड, 1500 बनकर तैयार

BRA Bihar University Muzaffarpur कोरोना संक्रमण के कारण डिग्री निर्माण कार्य पर लगा ब्रेक। डिग्री के लिए पोर्टल पर प्रतिदिन आ रहे एक से दो सौ आवेदन।परीक्षा नियंत्रक डॉ.मनोज कुमार ने बताया कि फिलहाल डिग्री तैयार करने का कार्य ठप हो गया है।

By Ajit KumarEdited By: Publish:Tue, 11 May 2021 11:25 AM (IST) Updated:Tue, 11 May 2021 11:25 AM (IST)
BRABU, Muzaffarpur:15 हजार डिग्री वेबसाइट पर अपलोड, 1500 बनकर तैयार
अभी कई कर्मचारी पॉजिटिव हैं ऐसे में उन्हें बुलाया नहीं जा सकता।

मुजफ्फरपुर, जागरण संवाददाता। BRA Bihar University, Muzaffarpur : बीआरए बिहार विश्वविद्यालय की ओर से नए फॉर्मेट में डिग्री निर्माण का कार्य शुरू होने के बाद से अबतक कुल 15 हजार डिग्री तैयार की जा चुकी है। साथ ही इसे राजभवन के पोर्टल पर अपलोड भी कर दिया गया है। छात्र आवश्यकता होने पर इसे वहां से भी डाउनलोड कर पाएंगे। वहीं कोरोना संक्रमण के कारण विवि के बंद होने के बाद करीब 1500 डिग्री तैयार हुई है। हालांकि, कर्मचारियों की कमी के कारण इसे पोर्टल पर अपलोड नहीं किया गया है। परीक्षा नियंत्रक डॉ.मनोज कुमार ने बताया कि फिलहाल डिग्री तैयार करने का कार्य ठप हो गया है। क्योंकि, इस कार्य के लिए कई कर्मचारियों की जरूरत होती है। अभी कई कर्मचारी पॉजिटिव हैं ऐसे में उन्हें बुलाया नहीं जा सकता। अब स्थिति सामान्य होने के बाद ही डिग्री तैयार करने और उसे अपलोड करने का कार्य हो पाएगा। बता दें कि डिग्री के लिए प्रतिदिन एक से दो सौ आवेदन प्राप्त हो रहे हैं। विवि बंद होने के बाद करीब पांच हजार आवेदन आए हैं। विवि खुलने के बाद इनका एक साथ निष्पादन करने की भी चुनौती होगी।  

यह भी पढ़ें : ...न बैंड बाजा न बराती, थाने में लिए सात फेरे, प्रेमिका बोली- मोहब्बत जिंदाबाद!

 स्टेशन से बीमार, असहाय बच्चों को पहुंचाएगी निर्देश की गाड़ी

जासं, मुजफ्फरपुर : जंक्शन से यदि किसी बीमार, महिला, असहाय बच्चे को घर जाने में समस्या आ रही होगी तो निर्देश संस्था की गाड़ी निशुल्क उन्हें घर तक पहुंचाएगी। दस किलोमीटर के दायरे तक ही गाड़ी की सेवा मिलेगी। संस्थान ने परीक्षण के तौर पर दस दिनों के लिए असहायों की सेवा शुरू की है। 

यह भी पढ़ें : विडंबना: पति राशन की लाइन में लगा रहा, पत्नी किसी और के साथ 'खिचड़ी' पकाने चली गई

यह भी पढ़ें: Muzaffarpur: बाहरवाली के करीब जाना कंपाउंडर की घरवाली को लगा बुरा, इसके बाद तो ...

chat bot
आपका साथी