बीआरएबीयू में स्नातक प्रथम वर्ष 2019-22 का शेड्यूल जारी, एक से 26 अक्टूबर तक होगी परीक्षा

बीआरए बिहार विश्वविद्यालय की ओर से स्नातक सत्र 2019-22 प्रथम वर्ष की परीक्षा का कार्यक्रम जारी कर दिया गया है। परीक्षा एक अक्टूबर से शुरू होकर 26 अक्टूबर तक चलेगी।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 19 Sep 2021 04:30 AM (IST) Updated:Sun, 19 Sep 2021 04:30 AM (IST)
बीआरएबीयू में स्नातक प्रथम वर्ष 2019-22 का शेड्यूल जारी, एक से 26 अक्टूबर तक होगी परीक्षा
बीआरएबीयू में स्नातक प्रथम वर्ष 2019-22 का शेड्यूल जारी, एक से 26 अक्टूबर तक होगी परीक्षा

मुजफ्फरपुर। बीआरए बिहार विश्वविद्यालय की ओर से स्नातक सत्र 2019-22 प्रथम वर्ष की परीक्षा का कार्यक्रम जारी कर दिया गया है। परीक्षा एक अक्टूबर से शुरू होकर 26 अक्टूबर तक चलेगी। पहली बार वस्तुनिष्ठ प्रश्नों के आधार पर स्नातक की परीक्षा आयोजित की जाएगी। 41 केंद्रों पर तीन पालियों में परीक्षा का आयोजन किया जाएगा। परीक्षा नियंत्रक डा.संजय कुमार ने बताया कि सभी विषयों को 12 ग्रुप में बांटा गया है। प्रत्येक ग्रुप में तीन से चार विषयों को शामिल किया गया है। पंचायत चुनाव को देखते हुए प्रतिदिन परीक्षा का शेड्यूल तय किया गया है। पाली पाली की परीक्षा सुबह 9:00 से 11:00 बजे दूसरी पाली 12:00 से 2:00 बजे तक हुआ तीसरी पाली की परीक्षा दोपहर 5:00 से 5:00 बजे तक आयोजित की जाएगी। पहली बार परीक्षा तीन पालियों में आयोजित की जा रही है। बताया कि स्नातक सत्र 2019-22 का सत्र बहुत विलंब चल रहा है ऐसे में इसे नियमित करने के लिए सीनेट व सिडीकेट सुमित विश्वविद्यालय के सभी निकायों से वस्तुनिष्ठ प्रश्नों के आधार पर परीक्षा की स्वीकृति मिल चुकी है। इस कारण परीक्षा का शेड्यूल दो घंटे का ही होगा। सभी पीजी विभाग अध्यक्षों की ओर से संबंधित विषयों का मॉडल पेपर विश्वविद्यालय के वेबसाइट पर अपलोड किया जा चुका है। छात्र-छात्राएं मॉडल पेपर के आधार पर परीक्षा की तैयारी कर सकते हैं। प्रैक्टिकल 27 अक्टूबर से शुरू होकर 11 नवंबर तक कालेजों में संचालित होगी। वहीं जनरल पेपर की परीक्षाएं भी प्रैक्टिकल के साथ ही आयोजित की जाएंगी।

एसओपी का कराया जाएगा पालन : स्नातक की परीक्षा को लेकर केंद्रों की सूची मंगलवार तक जारी कर दी जाएगी। परीक्षा नियंत्रक डा. संजय कुमार ने बताया कि कोरोना संक्रमण से बचाव को लेकर एसओपी का सख्ती से पालन कराया जाएगा। इसके लिए सभी केंद्र अधीक्षकों को पहले ही निर्देश दिए जा चुके हैं। सभी केंद्रों पर विद्यार्थियों की क्षमता का विवरण मांगा गया है। उसी अनुसार विद्यार्थियों को केंद्र आवंटित किया जाएगा। सितंबर के आखिरी सप्ताह में एडमिट कार्ड संबंधित कॉलेजों को भेज दिया जाएगा।

chat bot
आपका साथी