BRA Bihar University : सिंडिकेट की बैठक में परीक्षा और पेंडिंग पर मास्टर प्लान प्रस्तुत करेगा विवि

BRA Bihar University शिक्षकों की प्रोन्नति और सेवा संपुष्टि के मुद्दे को भी रखा जाएगा।विवि परिसर में सुबह से ही चौकस रहेगी पुलिस।विवि की ओर से इसमें परीक्षा और पेंडिंग के निष्पादन को लेकर मास्टर प्लान तैयार किया गया है।

By Ajit kumarEdited By: Publish:Mon, 15 Feb 2021 09:16 AM (IST) Updated:Mon, 15 Feb 2021 09:16 AM (IST)
BRA Bihar University : सिंडिकेट की बैठक में परीक्षा और पेंडिंग पर मास्टर प्लान प्रस्तुत करेगा विवि
विवि परिसर में अराजक माहौल और बिचौलियों की सक्रियता पर सवाल उठा था।

मुजफ्फरपुर, जागरण संवाददाता। बीआरए बिहार विश्वविद्यालय में सिंडिकेट की बैठक सोमवार को पुस्तकालय कान्फ्रेंस हॉल में आयोजित होगी। विवि की ओर से इसमें परीक्षा और पेंडिंग के निष्पादन को लेकर मास्टर प्लान तैयार किया गया है। पिछली बैठक में सदस्यों ने विवि परिसर में अराजक माहौल और बिचौलियों की सक्रियता पर सवाल उठाया था। इसी पर हंगामा शुरू हुआ था। इसके बाद कॉलेजों की संबद्धता की जांच, एमएसकेबी कॉलेज के कर्मचारी के वेतन भुगतान समेत अन्य मामलों को लेकर बहस शुरू हुई थी और इसके बाद कुछ सदस्य सिंडिकेट के मुद्दों को कार्यान्यवित नहीं करने की बात कह निकल गए थे। बैठक को स्थगित करना पड़ा था। 

सदस्यों ने कहा है कि छात्र और शिक्षकों के मुद्दे को यदि प्रमुखता से नहीं रखा गया तो फिर से हंगामा होगा। इधर, शिक्षक संगठन बुटा और बुस्टा की ओर से शनिवार को बैठक कर सदस्यों से शिक्षकों की मांगों को प्रमुखता से बैठक में रखने को कहा गया है। सोमवार को बैठक में अतिथि शिक्षकों को प्रति लेक्चर 1500 रुपये की जगह 50 हजार रुपये प्रतिमाह वेतन देने, 18 जुलाई, 14 सितंबर, 18 दिसंबर ओर 31 दिसंबर को परीक्षा बोर्ड में लिए गए विभिन्न निर्णय, 23 जनवरी को स्वीकृति कमेटी की बैठक के निर्णय, एलएस कॉलेज में एक वर्षीय बीलिस कोर्स शुरू करने, कई विषयों में अतिथि शिक्षकों की नियुक्ति करने समेत शिक्षकों की प्रोन्नति से जुड़े मामलों को भी रखा जाएगा। बैठक में सिर्फ सदस्यों और विवि के अधिकारियों को ही जाने की इजाजत होगी। परिसर में माहौल शांतिपूर्ण रहे इसको लेकर सुबह से ही पुलिस चौकस रहेगी।

  यह भी पढें : Saraswati puja 2021: सरस्वती पूजा और माता शबरी के हाथों भगवान श्रीराम के जूठे बेर खाने का यह है कनेक्शन

यह भी पढें : Muzaffarpur: इस अफसर के पास है 'पारस पत्थर', तीन साल से नहीं मिला वेतन, फिर भी बम-बम

यह भी पढें : मुजफ्फरपुर में कोरोना जांच के दौरान एक ही फॉर्म पर चढ़ा दिए 17 के नाम, इस तरह हुआ पर्दाफाश

chat bot
आपका साथी