BRA Bihar University : पीजी द्वितीय व तृतीय सेमेस्टर का परीक्षा कार्यक्रम जारी

BRA Bihar University 19 फरवरी से द्वितीय व 23 फरवरी से शुरू होगी तृतीय सेमेस्टर की परीक्षा। विवि के परीक्षा भवन को बनाया गया केंद्र। कोरोना के कारण इन परीक्षाओं में तकरीबन 9 महीने का विलंब हो गया है।

By Ajit kumarEdited By: Publish:Thu, 28 Jan 2021 07:40 AM (IST) Updated:Thu, 28 Jan 2021 07:40 AM (IST)
BRA Bihar University : पीजी द्वितीय व तृतीय सेमेस्टर का परीक्षा कार्यक्रम जारी
तृतीय सेमेस्टर की परीक्षा 23 मार्च से 15 अप्रैल तक ली जाएगी। फाइल फोटो

मुजफ्फरपुर, जागरण संवाददाता। बीआरए विश्वविद्यालय की ओर से स्नातकोत्तर के सत्र 2018-20 के द्वितीय और तृतीय सेमेस्टर का परीक्षा कार्यक्रम जारी कर दिया गया है। परीक्षा नियंत्रक डॉ मनोज कुमार ने बताया कि द्वितीय सेमेस्टर की परीक्षा 19 फरवरी से शुरू होकर 12 मार्च तक चलेगी। जबकि तृतीय सेमेस्टर की परीक्षा 23 मार्च से 15 अप्रैल तक ली जाएगी। परीक्षा दो पारियों में आयोजित की जाएगी। इसके लिए विश्वविद्यालय के परीक्षा भवन को केंद्र बनाया गया है। बता दें कि कोरोना के कारण इन परीक्षाओं में तकरीबन 9 महीने का विलंब हो गया है। परीक्षा को लेकर विषयों को अलग अलग ग्रुप में बांटा गया है। पहली पाली में ए, सी व ई ग्रुप के छात्र परीक्षा देंगे। वहीं दूसरी पाली में ग्रुप बी, डी व एफ ग्रुप के छात्र शामिल होंगे।

ग्रुप व विषय :

ग्रुप ए- इतिहास, बॉटनी, एआईएच एण्ड सी व समाजशास्त्र

ग्रुप बी - राजनीति विज्ञान, जूलॉजी, परसियन व दर्शनशास्त्र

ग्रुप सी- मनोविज्ञान, अंग्रेजी, मैथिली, पीके एण्ड जे

ग्रुप डी- अर्थशास्त्र, होम साइंस, फिजिक्स व बंगाली

ग्रुप ई- कॉमर्स, भूगोल, केमिस्ट्री, संगीत

ग्रुप एफ- हिन्दी, मैथ, उर्दू, इलेक्ट्रॉनिक्स व संस्कृत

परीक्षा कार्यक्रम

द्वितीय सेमेस्टर की परीक्षा 19 फरवरी से

-----

ग्रुप, पेपर-5, पेपर-6, पेपर-7, पेपर-8, पेपर-9

ए, बी, 19 फरवरी, 23 फरवरी , 26 फरवरी, 4 मार्च, 9 मार्च

सी, डी, 20 फरवरी, 24 फरवरी, 1 मार्च , 5 मार्च, 10 मार्च

ई, एफ, 22 फरवरी, 25 फरवरी, 2 मार्च, 6 मार्च, 12 मार्च

13 मार्च को योगिक स्टडीज की परीक्षा

एईसी (यौगिक स्टीडीज) की परीक्षा पहली पाली में, ग्रुप ए व बी की परीक्षा 13 मार्च को होगी। इसी दिन द्वितीय पाली में सी व डी ग्रुप की परीक्षा होगी। वहीं 15 मार्च को पहली पाली में ई व एफ ग्रुप के छात्र परीक्षा देंगे। 15 मार्च को (कम्प्युटर एण्ड आईटी स्किल एण्ड स्किल डेवलपमेंट) की परीक्षा होगी। 16 मार्च को ग्रुप डी,ई व एफ के (कम्प्युटर एण्ड आईटी स्किल एण्ड स्किल डेवलपमेंट) की परीक्षा ली जाएगी।

23 मार्च से शुरू होगी तृतीय सेमेस्टर की परीक्षा

ग्रुप, पेपर-5, पेपर-6, पेपर-7,पेपर-8, पेपर-9

ए, बी, 23 मार्च , 26 मार्च, 5 अप्रैल, 8 अप्रैल, 12 अप्रैल

सी, डी, 24 मार्च , 1 अप्रैल, 6 अप्रैल, 9 अप्रैल, 13 अप्रैल

ई, एफ, 25 मार्च, 3 अप्रैल, 7 अप्रैल, 10 अप्रैल, 15 अप्रैल

16 अप्रैल को एईसीसी की परीक्षा

एईसीसी टू के ग्रुप ए व बी की परीक्षा 16 अप्रैल को पहली पाली में होगी। इसी दिन द्वितीय पाली में सी व डी ग्रुप की परीक्षा होगी। 17 अप्रैल को पहली पाली में एईसीसी टू की परीक्षा में ग्रुप ई व एफ के छात्र शामिल होंगे। 

chat bot
आपका साथी