BRA Bihar University, Muzaffarpur :बिना प्रायोगिक वाले विषयों में अंक देख परेशान हुए विद्यार्थी, स्वत: सुधर गया परिणाम

BRA Bihar University Muzaffarpur परीक्षा नियंत्रक बोले- समय से पूर्व छात्रों ने देख लिया परिणाम। प्रोग्राम रन कर जाने के बाद इसमें स्वत सुधार कर दिया गया। 15 दिनों के भीतर परिणाम में गड़बड़ी के लिए कॉलेजों में करें आवेदन।

By Ajit KumarEdited By: Publish:Thu, 15 Apr 2021 09:41 AM (IST) Updated:Thu, 15 Apr 2021 09:41 AM (IST)
BRA Bihar University, Muzaffarpur :बिना प्रायोगिक वाले विषयों में अंक देख परेशान हुए विद्यार्थी, स्वत: सुधर गया परिणाम
पार्ट टू की थ्योरी की परीक्षा जनवरी में समाप्त हुई थी। जबकि, प्रायोगिक परीक्षा मार्च में ली गई है।

मुजफ्फरपुर, जासं। BRA Bihar University, Muzaffarpur : बीआरए विवि की ओर से जारी की गई स्नातक पार्ट टू की परीक्षा परिणाम को देख सुबह से ही विद्यार्थी परेशान हो गए। अधिकतर विद्यार्थी जिनके विषयों में प्रायोगिक का विकल्प नहीं था, लेकिन उसके विषयों के नीचे प्रायोगिक के कॉलम में 10 अंक दिखाया जा रहा था। इससे छात्र परेशान हो गए कि फिर उन्हें सुधार कराने के लिए चक्कर काटना पड़ेगा। सुबह 11 बजे तक जारी हुए परिणाम में यह समस्या देखी गई। इसके बाद स्वत: इसमें सुधार हो गया। हालांकि, बीच-बीच में सर्वर काम करना बंद कर दे रहा था। इस कारण परिणाम जारी होने में परेशानी हो रही थी।

परीक्षा नियंत्रक डॉ.मनोज कुमार ने बताया कि छात्र-छात्राओं को सुबह 10:30 के बाद परिणाम देखने को कहा गया था। क्योंकि, विवि की वेबसाइट पर अपलोड हो रहे परिणाम की ऑनलाइन मॉनीटरिंग करनी होती है। प्रोग्राम चालू करने के बाद जरूरी अहर्ताओं को पूरा करना होता है। इस कारण उस कॉलम में अंक दिख रहे थे। प्रोग्राम रन कर जाने के बाद इसमें स्वत: सुधार कर दिया गया। बता दें कि पार्ट टू की थ्योरी की परीक्षा जनवरी में समाप्त हुई थी। जबकि, प्रायोगिक परीक्षा मार्च में ली गई है। इसमें 65 हजार छात्र-छात्राएं शामिल हुए थे। परीक्षा नियंत्रक ने बताया कि करीब ढाई फीसद परिणाम पेंङ्क्षडग रहा है। छात्र-छात्राओं को कहा गया है कि यदि परिणाम में किसी प्रकार की गड़बड़ी हुई हो तो अंकपत्र की कॉपी डाउनलोड कर उसके साथ अपने कॉलेज में आवेदन करें। 15 दिनों के भीतर आवेदन करने वालों को कोई शुल्क नहीं देना होगा। इसके बाद नियमानुसार शुल्क जमा करने के बाद परिणाम में सुधार किया जाएगा।  

यह भी पढ़ें: LOVE...AUR DHOKHA: ऐसा भी होता है क्‍या? बैंक खाता खुलवाने में ही प्यार हो जाए, समस्तीपुर की युवती को हुआ और...

यह भी पढ़ें: मुजफ्फरपुर में साली की मौत मामले में जीजा पर एफआइआर, जानिए इस मर्डर का तीसरी महिला से कनेक्शन

यह भी पढ़ें: नटवरलाल की आत्मा मुजफ्फरपुर के इस व्यक्ति में घुसी, बेच दी सुन्नी वक्फ बोर्ड की जमीन

chat bot
आपका साथी