BRA Bihar University, Muzaffarpur : स्नातकोत्तर विज्ञान संकाय में आधे से अधिक शिक्षकों की सीट खाली, कक्षाओं के संचालन पर संकट

BRA Bihar University Muzaffarpur विभागों में लैब टेक्नीशियन भी नहीं प्रैक्टिकल का पूरा होता कोरम। किसी विभाग में नहीं है पुस्तकालय अध्यक्ष की नियुक्ति सड़ रहीं किताबें। करोड़ों रुपये की लागत से खरीदी गईं मशीनें दो वर्ष से धूल फांक रही हैं

By Ajit KumarEdited By: Publish:Sat, 10 Jul 2021 11:48 AM (IST) Updated:Sat, 10 Jul 2021 11:48 AM (IST)
BRA Bihar University, Muzaffarpur : स्नातकोत्तर विज्ञान संकाय में आधे से अधिक शिक्षकों की सीट खाली, कक्षाओं के संचालन पर संकट
भौतिकी विभाग में वर्तमान में 11 सृजित पदों पर तीन शिक्षक नियुक्त हैं।

मुजफ्फरपुर, जासं। बीआरए बिहार विश्वविद्यालय के विज्ञान संकाय में शिक्षकों की भारी कमी है। इससे कक्षाओं के संचालन में भी परेशानी है। करीब एक वर्ष से दो विभाग बिना विभागाध्यक्ष के ही संचालित हो रहे हैं। लैब के संचालन के लिए टेक्नीशियन और पुस्तकों की देखभाल के लिए पुस्तकालयाध्यक्ष भी नहीं हैं। यहां प्रैक्टिकल के नाम पर महज कोरम ही पूरा किया जाता है। टेक्नीशियनों के अभाव में मशीनों का संचालन बंद है। 

बाटनी विभाग में सैप प्रोजेक्ट के तहत करोड़ों रुपये की लागत से खरीदी गईं मशीनें दो वर्ष से धूल फांक रही हैं। अन्य विभागों का भी यही हाल है। भौतिकी विभाग में वर्तमान में 11 सृजित पदों पर तीन शिक्षक नियुक्त हैं। इसमें एक शिक्षक अगले महीने और एक 2022 में सेवानिवृत्त हो जाएंगे। ऐसे में एक ही शिक्षक बचेंगे। जूलाजी में नौ पदों में मात्र चार शिक्षक हैं। इनमें से दो शिक्षक इसी वर्ष सेवानिवृत्त हो जाएंगे।

अतिथि शिक्षकों की होगी नियुक्ति

कुलपति प्रो.हनुमान प्रसाद पांडेय ने बताया कि विवि के विभागों और कालेजों में शिक्षकों के रिक्त पदों पर फिलहाल अतिथि शिक्षकों की नियुक्ति की जाएगी। इसके लिए पिछले सत्र में नियुक्त अतिथि शिक्षकों का सेवाकाल रिन्युअल किया जाएगा। नए सिरे से भी अतिथि शिक्षक नियुक्त होंगे। इसके बाद कमीशन प्राध्यापकों की नियुक्ति की प्रक्रिया भी शुरू हो रही है। तीन विभागों में अध्यक्षों की नियुक्ति का मामला वरीयता को लेकर फंसा है। इसके लिए कमेटी का गठन किया गया है। शीघ्र बैठक कर नियमानुसार जो वरीय शिक्षक होंगे उन्हें अध्यक्ष बनाया जाएगा।

विज्ञान संकाय में विभागवार शिक्षकों के पद व नियुक्ति

विषय, सृजित पद, नियुक्ति, टेक्नीशियन

भौतिकी - 11, 3, 0

रसायनशास्त्र, 11, 5, 0

बाटनी- 15, 3, 0

जूलाजी- 9, 4, 0

गणित- 10, 2, 0

इलेक्ट्रानिक्स- 6, 6, 0  

विद्यालय से हजारों की संपत्ति चोरी

जासं, मुजफ्फरपुर : सदर थाना क्षेत्र के चौसीमा स्थित राजकीय उत्क्रमित मध्य विद्यालय से हजारों की संपत्ति चोरी कर ली गई। मामले में प्रधानाध्यापक अखिलेश कुमार ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है। बताया कि विद्यालय का दरवाजा तोड़कर दो पतीला, ढक्कन, एक पंखा आदि की चोरी की गई है।

chat bot
आपका साथी