BRA Bihar University के लिए पांच जिलों के 27 केंद्रों पर स्नातक पार्ट थर्ड की परीक्षा आज से

मुजफ्फरपुर वैशाली सीतामढ़ी पूर्वी व पश्चिमी चंपारण के 27 केंद्रों पर स्नातक पार्ट थ्री की परीक्षा बुधवार से शुरू हो रही है। इसकी सारी तैयारियां पूरी हो गई है। छात्र-छात्राओं को एडमिट कार्ड भी जारी कर दिया गया है। मंगलवार को एडमिट कार्ड के लिए कॉलेजो में भारी भीड़ उमड़ी।

By Ajit KumarEdited By: Publish:Wed, 02 Dec 2020 07:49 AM (IST) Updated:Wed, 02 Dec 2020 07:49 AM (IST)
BRA Bihar University के लिए पांच जिलों के 27 केंद्रों पर स्नातक पार्ट थर्ड की परीक्षा आज से
छात्र-छात्राओं को एडमिट कार्ड भी जारी कर दिया गया है। फाइल फोटो

मुजफ्फरपुर, जेएनएन। बीआरए बिहार विवि की ओर से मुजफ्फरपुर, वैशाली, सीतामढ़ी, पूर्वी व पश्चिमी चंपारण के 27 केंद्रों पर स्नातक पार्ट थ्री की परीक्षा बुधवार से शुरू हो रही है। इसकी सारी तैयारियां पूरी हो गई है। छात्र-छात्राओं को एडमिट कार्ड भी जारी कर दिया गया है। मंगलवार को एडमिट कार्ड के लिए कॉलेजो में भारी भीड़ उमड़ी। आरडीएस कॉलेज के कुछ विद्यार्थियों को एडमिट कार्ड नहीँ मिल सका। उन्हें आज सुबह एडमिट कार्ड दिया जाएगा। बता दें कि इस परीक्षा में 65 हजार परीक्षार्थी शामिल होंगे। परीक्षा दो पालियों में संचालित की जाएगी। कदाचारमुक्त परीक्षा के संचालन को लेकर सभी केंद्राधीक्षकों को निर्देश दिया गया है।

केंद्रों को किया गया सैनीटाइज

स्नातक पार्ट थ्री की परीक्षा के साथ ही विवि बड़े स्तर पर परीक्षाओं की करीब 8 महीने बाद शुरुआत कर रहा है। ऐसे में कोरोना संक्रमण से बचाव को लेकर सभी परीक्षा केंद्रों को सैनीटाइज किया गया है। साथ ही सभी परीक्षार्थियों को मास्क पहनकर आना अनिवार्य है। स्नातक की परीक्षा मार्च में ही प्रस्तावित थी। लेकिन, कोरोना के कारण हुए लॉक डाउन के कारण परीक्षा को आगे बढाना पड़ा था।

इसबार पहले पेज पर ओएमआर

स्नातक की परीक्षा में इस बार उत्तर पुस्तिका के पहले पेज पर ओएमआर सीट रहेगा। ओएमआर शीट पर विषय का कोड भी दर्ज करना होगा। साथ ही रॉल नम्बर, रजिस्ट्रेशन नम्बर व कॉपी नम्बर को बॉल पाइंट पेन से काला करना होगा। विवि के अधिकारियों को कहा गया है कि इससे पेंडिंग की समस्या काफी हद तक समाप्त हो जाएगी। साथ ही परिणाम भी जल्दी जारी हो जाएगा। 

chat bot
आपका साथी