BRA Bihar University : स्नातक में नामांकन के लिए अभी करना होगा इंतजार, कब तक, यहां जानिए

BRA Bihar University विवि की ओर से चुनाव के बाद मेधा सूची जारी करने का लिया गया निर्णय। कई कॉलेजों में प्रशासन ने चुनाव की तैयारी शुरू कर दी है। पुलिसकर्मियों के रहने की व्यवस्था भी कॉलेज में ही की गई है। ऐसे में नामांकन में परेशानी होगी।

By Ajit KumarEdited By: Publish:Thu, 22 Oct 2020 08:52 AM (IST) Updated:Thu, 22 Oct 2020 08:52 AM (IST)
BRA Bihar University : स्नातक में नामांकन के लिए अभी करना होगा इंतजार, कब तक, यहां जानिए
सीटों की वृद्धि को लेकर शिक्षा विभाग को भेजे गए प्रस्ताव को भी मंजूरी नहीं मिली है।

मुजफ्फरपुर, जेएनएन। BRA Bihar University : बीआरए बिहार विवि के विभिन्न कॉलेजों में नामांकन के लिए छात्र-छात्राओं को अभी इंतजार करना होगा। अब चुनाव और उसके परिणाम जारी होने के बाद ही मेधा सूची जारी की जाएगी। इसको लेकर विवि प्रशासन का कहना है कि मेधा सूची जारी होने के बाद नामांकन के लिए छात्र-छात्राएं कॉलेज में पहुंचेंगी। लेकिन, कई कॉलेजों में प्रशासन ने चुनाव की तैयारी शुरू कर दी है। पुलिसकर्मियों के रहने की व्यवस्था भी कॉलेज में ही की गई है। ऐसे में नामांकन में परेशानी नहीं हो इसको देखते हुए विवि की ओर से चुनाव के बाद ही मेधा सूची जारी करने का फैसला लिया गया है। बता दें कि पीजी में सीटों की वृद्धि को लेकर शिक्षा विभाग को भेजे गए प्रस्ताव को भी मंजूरी नहीं मिली है। इस बीच यदि प्रस्ताव को स्वीकृति मिलती है तो एक साथ बढ़ीं सीटों पर ही नामांकन के लिए मेधा सूची जारी की जाएगी।  

chat bot
आपका साथी