जैश-ए-मोहम्मद के आतंकियों के निशाने पर सीमावर्ती थाने और सरकारी दफ्तर, जानें पूरी साजिश West champaran News

दीपवाली और छठ पर दहलाने की साजिश। खुफिया विभाग से मिली जानकारी के बाद जिले में हाई अलर्ट घोषित कर दिया गया है।

By Ajit KumarEdited By: Publish:Sun, 20 Oct 2019 02:10 PM (IST) Updated:Sun, 20 Oct 2019 02:10 PM (IST)
जैश-ए-मोहम्मद के आतंकियों के निशाने पर सीमावर्ती थाने और सरकारी दफ्तर, जानें पूरी साजिश West champaran News
जैश-ए-मोहम्मद के आतंकियों के निशाने पर सीमावर्ती थाने और सरकारी दफ्तर, जानें पूरी साजिश West champaran News

पश्चिम चंपारण, जेएनएन। जैश-ए-मोहम्मद के आतंकियों के निशाने पर भारत- नेपाल सीमा के पास के थाने, सुरक्षा बल, पुलिस पिकेट रेलवे व सरकारी दफ्तर हैं। दीपावली और छठ पर आतंकी घुसपैठ कर सकता है। खुफिया विभाग से मिली जानकारी के बाद जिले में हाई अलर्ट घोषित कर दिया गया है। चंपारण रेंज के डीआइजी ने मोतिहारी, बेतिया और बगहा एसपी को अलर्ट किया है। डीआइजी ने क्विक रिस्पॉन्स टीम का गठन कर 24 घंटे बार्डर की निगरानी कराने, थाने व पुलिस पिकेट पर चौकसी बरतने का निर्देश दिया है। वाहनों की तलाशी की जा रही है।

निशाने पर रेलवे स्टेशन

बेतिया, नरकटियागंज, चनपटिया, हरिनगर, भैरोगंज, बगहा और वाल्मीकिनगर रोड स्टेशन आतंकियों के निशाने पर हैं। रेलवे स्टेशन व बस स्टैंड में सुरक्षा बढ़ा दी गई है। संदिग्धों पर नजर रखी जा रही है। रेलवे स्टेशनों पर अतिरिक्त पुलिस बलों की तैनाती की गई है।

यूपी बॉर्डर पर भी चौकसी

बीते दिनों यूपी के गोरखपुर नकहा जंगल रेलवे क्रॉङ्क्षसग के पास स्विफ्ट डिजायर कार में सवार पांच संदिग्ध दिखे। इसके बाद खुफिया विभाग ने अलर्ट किया है।

इस बारे में चंपारण रेंज, बेतिया के डीअाइजी ललन मोहन प्रसाद ने कहा कि पुलिस मुख्यालय से आतंकी संगठन की गतिविधियों को लेकर कुछ इनपुट मिले हैं। सुरक्षा के मद्देनजर पुलिस कार्रवाई कर रही है। रेंज के सभी एसपी को आवश्यक दिशा -निर्देश दिए गए हैं।

chat bot
आपका साथी