पूर्वी चंपारण में बूढ़ी गंडक में पलटी नाव, आठ बच्चियां डूबीं, एक की मौत EastCahmparan News

घटना पूर्वी चंपारण के मधुबन की है। बच्चियां शाम में नाव से घास लेकर लौट रही थी इसी बीच नाव नदी में पलट गई। ग्रामीणों के सहयोग से सात बच्चियों की जान बचाई गई।

By Murari KumarEdited By: Publish:Thu, 05 Dec 2019 09:58 PM (IST) Updated:Thu, 05 Dec 2019 09:58 PM (IST)
पूर्वी चंपारण में बूढ़ी गंडक में पलटी नाव, आठ बच्चियां डूबीं, एक की मौत EastCahmparan News
पूर्वी चंपारण में बूढ़ी गंडक में पलटी नाव, आठ बच्चियां डूबीं, एक की मौत EastCahmparan News

पूर्वी चंपारण, जेएनएन। बूढ़ी गंडक नदी में एक नाव पलट गई। इस दौरान नाव पर सवार आठ बच्चियां डूब गईं। हालांकि, ग्र्रामीणों के सहयोग से सात को बाहर निकाला गया। लेकिन, एक की नदी में डूबने से मौत हो गई। उसके शव की तलाश जारी थी। सभी बच्चियां रूपनी पंचायत के टोला मठ गांव की बताई गई। मृत बच्ची की पहचान विश्वनाथ भगत की पुत्री चांदनी कुमारी (11) के रूप में हुई। 

 बताया गया कि रोज की तरह बुधवार को भी चांदनी कुमारी अपनी सहेलियों के साथ नदी के उस पार परवल के खेत से बकरी के लिए घास लेने गई थी। शाम में नाव पर घास लेकर लौट रही थी। नाव पर सवार बच्चियां ही नाव चला रही थीं।  इसी बीच नाव अनियंत्रित होकर पलट गई। इस दौरान नदी के पास मिट्टी लाने गई गांव की एक महिला नाव को पलटते देख हल्ला करने लगी।

 इसके बाद गांव के लोग जुटे और डूब रही बच्चियों को बाहर निकाला। लेकिन, चांदनी का कोई पता नहीं चला। रातभर स्थानीय लोग शव को खोजने के लिए नदी किनारे जमे रहे। गुरुवार को सीओ राकेश रंजन एसडीआरएफ की टीम को लेकर नदी किनारे पहुंचे। जहां शव की खोज जारी थी। लेकिन, कोई पता नहीं चला था। घटना से पीडि़त परिवार में कोहराम मचा था। 

chat bot
आपका साथी