Black fungus treatment in Muzaffarpur: SKMCH में ब्लैक फंगस का होगा इलाज, एमफोटेरिसीन-बी का इंजेक्शन उपलब्ध

Black fungus treatment in Muzaffarpur एसकेएमसीएच में ब्लैक फंगस का इलाज किया जाएगा। इसके लिए रेमडेसिविर की तरह एमफोटेरिसीन-बी का भी नियंत्रण पूरी तरह ड्रग कंट्रोलर के पास दिया गया है। वहां से सभी मेडिकल कॉलेज को इंजेक्शन आवंटित कर दिया गया है।

By Murari KumarEdited By: Publish:Tue, 18 May 2021 06:57 PM (IST) Updated:Tue, 18 May 2021 06:57 PM (IST)
Black fungus treatment in Muzaffarpur: SKMCH में ब्लैक फंगस का होगा इलाज, एमफोटेरिसीन-बी का इंजेक्शन उपलब्ध
SKMCH में ब्लैक फंगस का होगा इलाज।

मुजफ्फरपुर, जागरण संवाददाता। Black fungus treatment in Muzaffarpur: एसकेएमसीएच में ब्लैक फंगस का इलाज किया जाएगा। इसके लिए रेमडेसिविर की तरह एमफोटेरिसीन-बी का भी नियंत्रण पूरी तरह ड्रग कंट्रोलर के पास दिया गया है। वहां से सभी मेडिकल कॉलेज को इंजेक्शन आवंटित कर दिया गया है। 

जिला मलेरिया अधिकारी डॉ.सतीश कुमार ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग की ओर से शुरुआत में सूबे के सभी मेडिकल कॉलेजों को ब्लैक फंगस के इलाज के लिए चिह्नित किया गया है। ड्रग विभाग की ओर से सभी मेडिकल कॉलेजों को एमफोटेरिसीन-बी आवंटित कर दिया गया है। एसकेएमसीएच अधीक्षक डॉ.बीएस झा ने बताया कि अभी एसकेएमसीएच में इसका इंजेक्शन उपलब्ध है। आवंटन भी 200 फाइल का हो गया है। सीएस डॉ.एसके चौधरी ने बताया कि पहले एसकेएमसीएच में इलाज होगा। उसके बाद सदर अस्पताल व पीएचसी स्तर पर इलाज की कवायद चल रही है। 

यह भी पढ़ें : Bihar : अब भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष राधा मोहन सिंह पर जाप सुप्रीमो ने चलाए ' तीर '

chat bot
आपका साथी