दवा के आभाव में बंद हुआ एसकेएमसीएच का ब्लैक फंगस वार्ड, दो मरीज पटना रेफर

एसकेएमसीएच के प्रबंधक संजय कुमार ने कहा कि मुख्यालय को दवा के लिए लिखा गया है। जब तक दवा नहीं आती यहां पर मरीज को भर्ती नहीं किया जाएगा। एसकेएमसीएच न्यूरो सर्जरी विभागाध्यक्ष डॉ.दीपक कर्ण ने बताया कि ब्लैक फंगस के तीन मरीजों का यहां सफल ऑपरेशन किया गया।

By Ajit KumarEdited By: Publish:Sat, 19 Jun 2021 11:47 AM (IST) Updated:Sat, 19 Jun 2021 11:47 AM (IST)
दवा के आभाव में बंद हुआ एसकेएमसीएच का ब्लैक फंगस वार्ड, दो मरीज पटना रेफर
एसकेएमसीएच में ब्लैक फंगस के मरीज के सफल इलाज के लिए नहीं मिल रही मदद।

मुजफ्फरपुर, जासं। एसकेएमसीएच में ब्लैक फंगस की दवा नहीं आने से वार्ड खाली करा दिया गया है। वहीं, भर्ती दो मरीजों दुर्गी बाजार बासोपटी मधुबनी की स्लेहा चौधरी को आइजीएमएस व हरपुर कथैया के राजेश राय को पीएमसीएच रेफर कर दिया गया है। साथ ही उमानगर के मुकेश कुमार को डिस्चार्ज कर दिया गया।

एसकेएमसीएच के प्रबंधक संजय कुमार ने कहा कि मुख्यालय को दवा के लिए लिखा गया है। जब तक दवा नहीं आती यहां पर मरीज को भर्ती नहीं किया जाएगा। एसकेएमसीएच न्यूरो सर्जरी विभागाध्यक्ष डॉ.दीपक कर्ण ने बताया कि ब्लैक फंगस के तीन मरीजों का यहां सफल ऑपरेशन किया गया। एक मरीज क्योर होकर डिस्चार्ज हुआ। उन्होंने कहा कि इस बीमारी के लिए एक प्रमुख दवा एम्फोटेरिसिन बी अगर समय से उपलब्ध हो तो आगे भी मरीजों का सफल इलाज किया जा सकता है।

71 केंद्रों पर 3641 लोगों को लगाया गया कोरोना का टीका

जासं, मुजफ्फरपुर : जिले में शुक्रवार को स्वास्थ्य विभाग ने 79 केंद्रों पर 9960 को टीका लगाने का लक्ष्य निर्धारित किया था, लेकिन मात्र 71 केंद्रों पर 3641 लोगों को टीका लगाया गया। इसमें चार हेल्थ वर्कर को पहली व 61 को दूसरी, 65 फ्रंटलाइन को दूसरी, 18 प्लस के 1806 को पहली व 718 को दूसरी, 45 से 59 आयु वर्ग वाले 672 लोगों को पहली व 169 को दूसरी और 60 वर्ष से अधिक आयु वाले 169 को पहली व 33 लोगों को दूसरी डोज दी गई।

34,450 डोज आई कोरोना वैक्सीन, 18 साल वालों को लगेगा टीका

जासं, मुजफ्फरपुर : कोरेाना टीकाकरण को गति देने के लिए जिले में 34,450 डोज वैक्सीन आई है। इसके साथ ही 18-44 साल आयु वर्ग को वैक्सीन देने की तैयारी चल रही है। वैक्सीन स्टोर के इंचार्ज शत्रुघन चौधरी ने बताया कि अभी जिले के लिए 34,450 डोज मिली है। सीतामढ़ी, वैशाली, शिवहर के लिए भी वैक्सीन उपलब्ध कराई गई है। सीतामढ़ी को 11010, शिवहर को 2030 व वैशाली को 1060 डोज उपलब्ध कराई गई है।  

chat bot
आपका साथी