मुजफ्फरपुर सांसद बोले-सभी समाज की चिता करते पीएम, निषादों को भी मिला सम्मान

भाजपा मत्स्यजीवी प्रकोष्ठ की बैठक सांसद अजय निषाद के आवास पर हुई। इसमें सांसद ने कहा भाजपा ने राज्य और केंद्र में निषाद समाज का मंत्री बनाकर सम्मान दिया है।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 01 Aug 2021 04:57 AM (IST) Updated:Sun, 01 Aug 2021 04:57 AM (IST)
मुजफ्फरपुर सांसद बोले-सभी समाज की चिता करते पीएम, निषादों को भी मिला सम्मान
मुजफ्फरपुर सांसद बोले-सभी समाज की चिता करते पीएम, निषादों को भी मिला सम्मान

मुजफ्फरपुर। भाजपा मत्स्यजीवी प्रकोष्ठ की बैठक सांसद अजय निषाद के आवास पर हुई। इसमें सांसद ने कहा, भाजपा ने राज्य और केंद्र में निषाद समाज का मंत्री बनाकर सम्मान दिया है। मत्स्यजीवियों को मुख्यधारा में लाने का पीएम नरेंद्र मोदी प्रयास कर रहे हैं। पीएम सभी समाज के लोगों के उत्थान के चिता करते हैं। निषाद समाज हर ²ष्टिकोण से पिछड़ा है इसलिए इसपर विशेष फोकस है। निषाद समाज का भी फर्ज है कि आगामी यूपी चुनाव, 2024 लोकसभा चुनाव और 2025 बिहार विधानसभा चुनाव में सर्वस्व लगाकर पूर्ण बहुमत से भाजपा की सरकार बनाएं।प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक ललन कुमार सहनी ने कहा कि पुलिस लाइन मैदान में 18 नवंबर को पूर्व केंद्रीय मंत्री कैप्टन जय नारायण निषाद की जयंती मनाई जाएगी। जयंती समारोह में बिहार से भागीदारी होगी। कैप्टन निषाद ने समाज के उत्थान में सक्रिय भूमिका निभाई उसका ऋण कभी नहीं उतार सकते। संचालन प्रकोष्ठ के जिला संयोजक नुन्नू सहनी ने किया। इसमें विन्देश्वर सहनी, प्रकोष्ठ के प्रदेश सह संयोजक नरेश मुखिया, सुनील निषाद, कार्यालय प्रभारी अजय निषाद, जिला उपाध्यक्ष सुनीता सहनी, बेतिया संयोजक राकेश चौधरी, मोतिहारी संयोजक सुरेन्द्र सहनी, ढाका संयोजक सुनील सहनी, छपरा संयोजक हरि सहनी, दरभंगा संयोजक शिवशंकर सहनी, भाजपा जिला प्रवक्ता प्रभात कुमार, युवा मोर्चा मंत्री विकास गुप्ता, अभिषेक सिंह, प्रो. हरिशंकर भारती आदि मौजूद रहे। समस्याओं पर किया विमर्श पारू विकास मंच के पदाधिकारियों की बैठक संयोजक जलेश्वर प्रसाद सहनी की अध्यक्षता में पारू शहीद स्मारक परिसर में हुई। इसमें वक्ताओं ने शहीद स्मारक स्थल पर मिट्टी भराई व ईट सोलिंग कराने, पारू पावर ग्रिड से उपभोक्ताओं को नियमित बिजली आपूíत करवाने, लालू छपरा बलुआ चौक पर वाया नदी पर पुल निर्माण करवाने और पारू चौक पर सोलर लाइट व शौचालय निर्माण कराने पर विमर्श किया। मंच का एक प्रतिनिधिमंडल नवनियुक्त बीडीओ ओम राजपूत से मिलकर इन मागों का स्मार पत्र सौंपकर गंभीरता से विचार करने का आग्रह किया। मौके पर सुनील कुमार गुप्ता, रुपेनदर कुशवाहा, रविंद्र महतो आदि थे।

chat bot
आपका साथी