भाजपा महामंत्री ने अनशन पर बैठे बीएड के छात्रों से की मुलाकात, कुलपति से की बात

बीआरए बिहार विश्वविद्यालय के धरना स्थल पर 12वें दिन भी जारी रहा दूरस्थ शिक्षा निदेशालय के बीएड के छात्रों का अनशन वार्ता को नहीं पहुंचे अधिकारी।

By Murari KumarEdited By: Publish:Sat, 19 Sep 2020 08:39 PM (IST) Updated:Sat, 19 Sep 2020 08:39 PM (IST)
भाजपा महामंत्री ने अनशन पर बैठे बीएड के छात्रों से की मुलाकात,  कुलपति से की बात
भाजपा महामंत्री ने अनशन पर बैठे बीएड के छात्रों से की मुलाकात, कुलपति से की बात

मुजफ्फरपुर, जेएनएन। बीआरए बिहार विश्वविद्यालय के धरना स्थल पर पिछले बारह दिनों से अनशन पर बैठे दूरस्थ शिक्षा निदेशालय के बीएड के छात्रों से मिलने शनिवार को भाजपा के जिला महामंत्री सह सीनेट सदस्य प्रो.मनोज कुमार सिंह पहुंचे। उन्होंने छात्रों की समस्या सुनी और इसके बाद नगर विकास मंत्री सुरेश कुमार शर्मा और विवि के कुलपति प्रो.हनुमान प्रसाद पांडेय से बात की। कुलपति ने कहा कि राजभवन के आदेश पर ही बीएड के विद्यार्थियों का अंकपत्र और प्रमाणपत्र नहीं बन पा रहा है।

छात्रों के कॅरियर को देखते हुए राजभवन को लिखकर भेजा गया है। वहां से आदेश निर्गत होने के बाद ही कोई निर्णय लिया जाएगा। उन्होंने अनशन कर रहे छात्रों से कहा कि वे व्यर्थ ही अपनी ऊर्जा बर्बाद कर रहे हैं। राजभवन के आदेश के बिना वे कोई फैसला लेने में सक्षम नहीं हैं। डॉ.मनोज ने कहा कि इस संबंध में मंत्री व अन्य सक्षम पदाधिकारियों से बात कर विद्यार्थियों की समस्या सुलझाने का प्रयास किया जाएगा।

ये है मामला

 इधर, अनशनकारी छात्रों ने विवि के पदाधिकारियों पर आरोप लगाया कि इनकी लापरवाही के कारण ही उनका कॅरियर अंधकार की ओर जा रहा है। दोषी पदाधिकारियों पर कार्रवाई की भी मांग की गई है। बता दें कि 2014-16, 2015-17 और 2016-18 सत्र के 1500 विद्यार्थियों का भविष्य विवि के अधिकारियों की लापरवाही के कारण अधर में है। 14-16 सत्र के विद्यार्थियों की परीक्षा हो चुकी है उनका परिणाम भी जारी हो चुका लेकिन, प्रमाणपत्र व अंकपत्र नहीं मिला, जबकि, शेष दो सत्र की परीक्षा से पहले ही राजभवन की ओर से कोर्स की मान्यता समाप्त कर दी गई। इस कारण यह मामला अटक गया। 

chat bot
आपका साथी