बाइक सवार बदमाशों ने महिला से झपटे 65 हजार

कांटी थाना क्षेत्र के एनएच 28 नरसंडा चौक फ्लाईओवर के पास शनिवार को बाइक सवार अपराधियों ने एक महिला से बैग झपट लिया।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 20 Jun 2021 01:52 AM (IST) Updated:Sun, 20 Jun 2021 01:52 AM (IST)
बाइक सवार बदमाशों ने महिला से झपटे 65 हजार
बाइक सवार बदमाशों ने महिला से झपटे 65 हजार

मुजफ्फरपुर : कांटी थाना क्षेत्र के एनएच 28 नरसंडा चौक फ्लाईओवर के पास शनिवार को बाइक सवार अपराधियों ने एक महिला से बैग झपट लिया। पीड़िता नरसंडा चौर निवासी मो. अलाउद्दीन की पत्नी नसीमा खातून ने बताया कि बैग में 65 हजार रुपये के साथ चेक बुक, आधार कार्ड और उसके बेटी का पासबुक था। बताया कि काटी स्थित बैंक ऑफ इंडिया से 65 हजार रुपये निकासी के बाद अपने बेटी के साथ ऑटो से नरसंडा चौक पहुंची। ऑटो से उतरते ही बाइक सवार दो झपट्टामार हाथ से बैग झपट कर मुजफ्फरपुर की तरफ भाग गए। थानाध्यक्ष कुंदन कुमार ने बताया कि अबतक ऐसी कोई सूचना नहीं मिली है। सूचना मिलते ही प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी।

बैग काटकर रुपये उड़ाने वाले

दो बदमाशों पर चार्जशीट दायर

बैग काटकर रुपये उड़ाने वाले गिरोह के दो शातिरों के विरुद्ध नगर थाने की पुलिस ने चार्जशीट दायर की है। पुलिस का कहना है कि बेगूसराय के सोगराही के अभय मिश्रा व रौशन मिश्रा पर चार्जशीट दायर किया गया है। इन दोनों के पूछताछ में अन्य दो बदमाशों के नाम सामने आए थे जिसकी संलिप्तता पर अभी जांच चल रही है। बता दें कि अप्रैल महीने में आभूषण मंडी के एक कारोबारी के कर्मी से पंकज मार्केट स्थित एक बैंक में रुपये जमा करने के दौरान बैग से सात लाख रुपये इन शातिरों द्वारा उड़ा लिए थे। मौके से स्थानीय लोगों की सक्रियता से अभय को दबोचा गया था। उसके पास से सात लाख मिले थे जिसे कारोबारी के कर्मी को सौंप दिया गया था। इसके बाद अभय के पूछताछ पर दूसरे आरोपित को पकड़ा गया था।

--------

chat bot
आपका साथी