वाहनों की ठोकर से बाइक सवार दो की मौत

एनएच 28 स्थित सदातपुर बाइपास के समीप शनिवार की देर शाम चारपहिया वाहन के चपेट में आकर एक बाइक सवार की मौत हो गई। मृतक की पहचान सिवाईपट्टी थाना क्षेत्र के शीतलपट्टी निवासी लखिन्द्र राय के रूप में हुई।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 12 Jul 2020 02:13 AM (IST) Updated:Sun, 12 Jul 2020 02:13 AM (IST)
वाहनों की ठोकर से बाइक सवार दो की मौत
वाहनों की ठोकर से बाइक सवार दो की मौत

मुजफ्फरपुर। एनएच 28 स्थित सदातपुर बाइपास के समीप शनिवार की देर शाम चारपहिया वाहन के चपेट में आकर एक बाइक सवार की मौत हो गई। मृतक की पहचान सिवाईपट्टी थाना क्षेत्र के शीतलपट्टी निवासी लखिन्द्र राय के रूप में हुई। थानाध्यक्ष कुंदन कुमार ने बताया कि मौके पर पहुंची पुलिस ने जख्मी को एसकेएमसीएच पहुंचाया जहा डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार दरभंगा फोरलेन एनएच 57 पर विपरीत दिशा से आ रहे अनियंत्रित वाहन की ठोकर से बाइक सवार जख्मी होकर सड़क पर गिर गया था। घटना के बाद चालक वाहन समेत फरार हो गया। इधर, मीनापुर थाना के मीनापुर के छपरा चौक पर अनियंत्रित बोलेरो के चपेट में आने से बाइक सवार दो युवक गंभीर रूप से जख्मी हो गए । एसकेएमसीएच में इलाज के दौरान एक युवक की मौत हो गई। उसकी पहचान तरियानी के औरा गांव निवासी रुपेश कुमार के रूप में हुई। मृतक के चाचा सूरज कुमार ने मेडिकल पुलिस बताया कि शुक्रवार की शाम शाम साढ़े सात बजे गांव के चुमन कुमार के साथ बाइक से ननिहाल मुजफ्फरपुर जा रहा था। सीतामढ़ी रोड में छपरा चौक के पास अनियंत्रित बोलेरो ने सामने से धक्का मार दिया। पुलिस ने बोलेरो को जब्त कर लिया है। हादसे में जख्मी की इलाज के दौरान मौत सड़क दुर्घटना में जख्मी पानापुर करियात ओपी के बंगरी निवासी 35 वर्षीय श्रमिक बैजू पासवान की इलाज के दौरान शनिवार को पटना में मौत हो गई। स्वजनों ने बताया कि नौ जुलाई को करजा थाना क्षेत्र के नरहर सराय में अज्ञात वाहन ने उन्हें व ठोकर मार दिया था। इसके बाद उन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया था। पोस्टमार्टम के बाद शव घर पर आने के बाद राजद नेता हैदर आजाद, बैधनाथ ठाकुर, भाग्यनारायण राय, विनोद भगत आदि ने स्वजनों से मिलकर उन्हें सात्वना दी। साथ ही अंचल कार्यालय से सरकारी मुआवजा देने की माग की।

chat bot
आपका साथी