बिहार के 87 थाने और 56 ओपी भूमिहीन, भवन का निर्माण भी अधर में लटका

पटना में सर्वाधिक 20 और मुजफ्फरपुर में आठ थाने के पास अपनी जमीन नहीं। राज्य में अधिसूचित 1076 में 20 थाने नहीं हो सके हैं क्रियाशील। लखीसराय जैसे छोटे जिले में भी सात थाने भूमिहीन हैं। इससे कई थाने काम नहीं कर पा रहे हैं।

By Ajit KumarEdited By: Publish:Sat, 19 Jun 2021 08:55 AM (IST) Updated:Sat, 19 Jun 2021 08:55 AM (IST)
बिहार के 87 थाने और 56 ओपी भूमिहीन, भवन का निर्माण भी अधर में लटका
न्यूनतम जमीन की आवश्यकता का मापदंड स्पष्ट रूप से निर्धारित नहीं।

मुजफ्फरपुर, [प्रेम शंकर मिश्रा]। राज्य में एक ओर कानून और विधि व्यवस्था मजबूत करने की बात कही जा रही वहीं दूसरी ओर यहां के थाने और ओपी भूमिहीन हैं। सूबे के 30 जिलों के 87 थाने और 56 ओपी के पास अब तक अपनी जमीन नहीं है। पटना में सर्वाधिक 20 थाने, जबकि मुजफ्फरपुर में आठ थाने और चार ओपी को जमीन नहीं मिल सकी है। लखीसराय जैसे छोटे जिले में भी सात थाने भूमिहीन हैं। इससे कई थाने क्रियाशील भी नहीं हो सके हैं। अपर पुलिस महानिदेशक (आधुनिकीकरण) के अनुसार राज्य में अधिसूचित 1076 में 20 थाने क्रियाशील नहीं हो सके हैं। पिछले दिनों गृह विभाग के अपर मुख्य सचिव की अध्यक्षता में इस मामले को लेकर बैठक की गई। इसमें कहा गया कि 30 जिलों के समाहर्ता के स्तर से थानों के लिए जमीन का अंतिम रूप से प्रस्ताव विभाग को अनुपलब्ध होने से थाना भवन का निर्माण नहीं हो सका है। कुल मिलाकर सौ थाने और 65 ओपी के पास अपना भवन नहीं है।

मापदंड निर्धारित नहीं होने से थी परेशानी

बैठक में यह बात सामने आई कि ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्रों में थाना, ओपी या टीओपी के लिए न्यूनतम जमीन की आवश्यकता का मापदंड स्पष्ट रूप से निर्धारित नहीं था। इससे भी अड़चन थी। निर्णय लिया गया है कि ग्रामीण क्षेत्र में थाना के लिए एक एकड़ जमीन की जरूरत होगी। विशेष परिस्थिति में 0.80 एकड़ में भी थाना भवन बनाया जा सकता है। ग्रामीण क्षेत्रों में ओपी के लिए 0.90 एकड़ व विशेष परिस्थिति में 0.70 एकड़ भूमि की जरूरत होगी। बड़ा भूखंड होने पर 0.60 एकड़ में भी ओपी का निर्माण किया जा सकता है। वहीं शहरी क्षेत्र में थाना, ओपी या टाउन ओपी के लिए न्यूनतम 0.60 एकड़ जमीन का प्रस्ताव जिलों से मांगने को कहा गया है। संबंधित जिलों के समाहर्ता से सात से 10 दिनों में थाना भवन के लिए भूमि स्थानांतरण कर गृह विभाग को भेजने का आग्रह किया है।

जिला   भूमिहीन थाना     भूमिहीन ओपी

पटना   20                    00

नालंदा  01                    00

भोजपुर 00                   02

रोहतास 00                   01

बक्सर 01                   02

पूर्वी चंपारण 04            01

प. चंपारण 01 03

सीतामढ़ी 00 01

शिवहर 03 00

मुजफ्फरपुर 08 04

वैशाली 05 03

सारण 03 03

गोपालगंज 00 01

दरभंगा 04 01

मधुबनी 02 01

समस्तीपुर 02 03

सहरसा 00 02

मधेपुरा 01 01

सुपौल 01 01

पूर्णिया 02 01

कटिहार 02 01

अररिया 02 03

भागलपुर 03 02

मुंगेर 03 01

खगडिय़ा 05 01

लखीसराय 07 00

बेगूसराय 03 10

गया 03 00

नवादा 00 01

जहानाबाद 01 00

कुल 87 56  

chat bot
आपका साथी