Bihar Panchayat Election 2021: मुजफ्फरपुर के सरैया व मड़वन में 5,125 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला कल

Bihar Panchayat Election 2021 मुजफ्फरपुर जिले के दोनों प्रखंडों में 134 पंच व दो वार्ड सदस्यों का हो चुका है निर्विरोध निर्वाचन जिला पुलिस के चार हजार से अधिक एवं बीएमपी की तीन कंपनियों को लगाया गया सरैया में 392 एवं मड़वन में 198 बूथों पर डालें जाएंगे वोट।

By Dharmendra Kumar SinghEdited By: Publish:Tue, 28 Sep 2021 09:15 AM (IST) Updated:Tue, 28 Sep 2021 09:16 AM (IST)
Bihar Panchayat Election 2021: मुजफ्फरपुर के सरैया व मड़वन में 5,125 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला कल
मुजफ्फरपुर में पंचायत चुनाव के ल‍िए मतदान की तैयारी तेज। प्रतीकात्‍मक तस्‍वीर

मुजफ्फरपुर, जासं। जिले में पंचायत चुनाव के लिए पहले चरण का मतदान बुधवार को होगा। इसके लिए सोमवार को चुनाव प्रचार थम गया। चुनाव के लिए प्रतिनियुक्त मतदान कर्मियों ने प्रखंड मुख्यालय में योगदान कर दिया है। वे अब मंगलवार को बूथों के लिए ईवीएम, बैलेट बाक्स एवं अन्य मतदान सामग्री के साथ रवाना होंगे। दोनों प्रखंडों में छह पदों की 1187 सीटों के लिए ही वोट डाले जाएंगे। यहां कुल 1323 सीटों में से 134 ग्राम कचहरी पंच एवं दो ग्राम पंचायत (वार्ड) सदस्य का निर्विरोध निर्वाचन हो चुका है। अब सभी पदों के लिए 5,125 उम्मीदवार मैदान में डटे हैं। शांतिपूर्ण एवं निष्पक्ष मतदान के लिए जिला पुलिस के 4,064 जवान एवं 1,013 पदाधिकारियों को तैनात किया गया है। इसके अलावा बीएमपी की भी तीन कंपनियां तैनात रहेंगी। चुनाव को देखते हुए जिले की सीमा सील कर दी गई है। इस संबंध में डीएम और एसएसपी ने संयुक्त आदेश जारी कर दिया है। सरैया के 392 एवं मड़वन के 198 बूथों पर वोट डाले जाएंगे। सरैया के 60 बूथों को नक्सल प्रभावित घोषित किया गया है। 25 फीसद बूथों पर दो-दो महिला कर्मचारियों की तैनाती रहेगी।

निर्विरोध निर्वाचन के बाद इन पदों पर होना है चुनाव

सरैया (29 पंचायत) : बूथों की संख्या - 392,

मतदाता : पुरुष - 119197, महिला- 106415, ट्रांसजेंडर - छह, कुल - 225618।

जिला परिषद सदस्य : चार, उम्मीदवार - 32 (21 महिला व नौ पुरुष)

मुखिया -29, उम्मीदवार - 250 (146 महिला व 104 पुरुष)

सरपंच : 29, उम्मीदवार - 182 (102 महिला व 80 पुरुष)

पंचायत समिति सदस्य : 41, उम्मीदवार - 279 (147 महिला व 132 पुरुष)

वार्ड सदस्य : 388, उम्मीदवार - 1861 (976 महिला व 885 पुरुष)

पंच : 290, उम्मीदवार - 678 (403 महिला व 275 पुरुष)

प्रखंड में एक सौ पंच सदस्य एवं दो वार्ड सदस्यों का निर्विरोध निर्वाचन हो चुका है। निर्विरोध दोनों वार्ड सदस्य महिला है। वहीं सौ पंचों में 62 महिला व 38 पुरुष है।

--------------------------------------------

मड़वन (14 पंचायत) : बूथों की संख्या - 198,

मतदाता : पुरुष - 58739, महिला - 53259, ट्रांसजेंडर- एक, कुल - 111999।

जिला परिषद सदस्य - दो, उम्मीदवार - 32 (एक महिला व 31 पुरुष)

मुखिया : 14, उम्मीदवार - 158 (58 महिला व 100 पुरुष)

सरपंच : 14, उम्मीदवार - 107 (52 महिला व 55 पुरुष)

पंचायत समिति सदस्य : 20, उम्मीदवार - 159 (81 महिला व 78 पुरुष)

वार्ड सदस्य 195, उम्मीदवार - 989 (534 महिला व 455 पुरुष)

पंच 161, उम्मीदवार - 400 (240 महिला व 160 पुरुष)।

प्रखंड में 34 पंच सदस्यों का निर्विरोध निर्वाचन हो चुका है। इसमें 26 महिला एवं आठ पुरुष हैं।

chat bot
आपका साथी