बिहार चुनाव : मधुबनी के जिला दंडाधिकारी ने कई असामाजिक तत्वोंं को किया थाना बदर, जारी किए ये निर्देश

अजब लाल कामत एवं सोहन चौपाल को अपने ही थाना में प्रतिदिन सुबह दस से ग्यारह बजे के बीच एवं शाम में पांच से छह बजे के बीच सदेह उपस्थित होकर उपस्थिति दर्ज करने का आदेश पारित किया गया है।

By Ajit KumarEdited By: Publish:Tue, 27 Oct 2020 07:04 AM (IST) Updated:Tue, 27 Oct 2020 07:04 AM (IST)
बिहार चुनाव : मधुबनी के जिला दंडाधिकारी ने कई असामाजिक तत्वोंं को किया थाना बदर, जारी किए ये निर्देश
कई असामाजिक तत्वों के विरुद्ध सीसीए के तहत कार्रवाई करते हुए थाना बदर करने का आदेश पारित किया है।

मधुबनी, जेएनएन। पुलिस अधीक्षक के प्रस्ताव पर सुनवाई एवं विचार के उपरांत जिला दंडाधिकारी डॉ. निलेश रामचंद्र देवरे ने कई असामाजिक तत्वों के विरुद्ध सीसीए के तहत कार्रवाई करते हुए थाना बदर करने का आदेश पारित किया है। जिन कथित असामाजिक तत्वों के विरुद्ध सीसीए की कार्रवाई की गई है, उसमें देवधा थाना क्षेत्र के गाढ़ा निवासी अजब लाल कामत, बाबूबरही थाना क्षेत्र के मदनडोभ निवासी बलराम यादव उर्फ सूरा, बिस्फी थाना क्षेत्र के रघौली निवासी मणिशंकर ठाकुर, अंधराठाढ़ी थाना क्षेत्र के गिदरगंज निवासी मो. इस्तईम एवं मो. वसीम, बाबूबरही थाना क्षेत्र के बथुआहा निवासी राम कुमार पासवान उर्फ मुल्ला पासवान, खजौली थाना क्षेत्र के सुक्की निवासी रौशन कुमार ठाकुर, देवधा थाना क्षेत्र के भदौर निवासी शत्रुघ्न ठाकुर, मधेपुर थाना क्षेत्र के वीरपुर निवासी सोहन चौपाल, खजौली थाना क्षेत्र के दतुआर निवासी सोनू ङ्क्षसह, बाबूबरही थाना क्षेत्र के कुल्हरिया निवासी प्रिंस मेहता उर्फ पियांशु मेहता, नगर थाना क्षेत्र के मच्छरहटा चौक भौआड़ा निवासी जय प्रकाश राय उर्फ वकील राय एवं लदनियां थाना क्षेत्र के सहोरवा निवासी जलधर साफी शामिल हैं। 

उक्त कथित असमाजिक तत्वों में से अजब लाल कामत एवं सोहन चौपाल को छोड़कर शेष सभी को थाना बदर कर दिया गया है। अजब लाल कामत एवं सोहन चौपाल को अपने ही थाना में प्रतिदिन सुबह दस से ग्यारह बजे के बीच एवं शाम में पांच से छह बजे के बीच सदेह उपस्थित होकर उपस्थिति दर्ज करने का आदेश पारित किया गया है। जबकि, जिनको थाना बदर किया गया है, उसे किस थाना में प्रतिदिन सुबह दस से ग्यारह बजे के बीच एवं शाम में पांच से छह बजे के बीच सदेह उपस्थित होकर उपस्थिति दर्ज करना है, उस थाना का भी निर्धारण कर दिया गया है। उक्त जानकारी जिला जन संपर्क पदाधिकारी ने दी। 

chat bot
आपका साथी