Bihar B.Ed Common Entrance Test 2021:बिना विलंब शुल्क के 1.35 लाख आवेदन, जिले में 15 हजार से अधिक विद्यार्थी देंगे प्रवेश परीक्षा

Bihar B.Ed Common Entrance Examination (CET B.Ed) 2021 नोडल विवि की वेबसाइट पर एक लाख 34922 अभ्यर्थियों ने आवेदन किया है। जबकि सीटें करीब 33 हजार ही हैं। बिहार विश्वविद्यालय के 59 बीएड कॉलेजों में 6300 सीटें निर्धारित हैं। अब आठ जून तक छात्र-छात्राएं विलंब शुल्क के साथ फॉर्म भरेंगे।

By Ajit KumarEdited By: Publish:Sun, 06 Jun 2021 07:33 AM (IST) Updated:Sun, 06 Jun 2021 07:33 AM (IST)
Bihar B.Ed Common Entrance Test 2021:बिना विलंब शुल्क के 1.35 लाख आवेदन, जिले में 15 हजार से अधिक विद्यार्थी देंगे प्रवेश परीक्षा
35 से अधिक केंद्रों पर होगी प्रवेश परीक्षा, 59 कॉलेजों में 6300 सीटों पर होगी नामांकन की प्रक्रिया।

मुजफ्फरपुर, जासं। Bihar B.Ed Common Entrance Examination (CET B.Ed) 2021: बीआरए बिहार विश्वविद्यालय के 59 समेत सूबे के सभी बीएड कॉलेजों में दाखिले (Bihar B.Ed Common Entrance Test 2021) के लिए बिना विलंब शुल्क के आवेदन की तिथि समाप्त हो गई। शनिवार संध्या पांच बजे तक नोडल विवि की वेबसाइट पर कुल एक लाख 34,922 अभ्यर्थियों ने आवेदन किया है । जबकि सीटें करीब 33 हजार ही हैं। बिहार विश्वविद्यालय के 59 बीएड कॉलेजों में 6300 सीटें निर्धारित हैं । अब आठ जून तक छात्र-छात्राएं विलंब शुल्क के साथ फॉर्म भरेंगे । राज्य नोडल पदाधिकारी डॉ.अशोक मेहता ने बताया कि 11 जुलाई को प्रवेश परीक्षा प्रस्तावित है । इसके लिए एक जुलाई से एडमिट कार्ड मिलेगा। सूबे में 11 शहरों में प्रवेश परीक्षा आयोजित की जाएगी। इसको लेकर सर्वाधिक 38,806 अभ्यर्थियों ने पटना को च्वाइस सेंटर के रूप में चयनित किया है ।

मुजफ्फरपुर को 15,550, गया को 14,874, दरभंगा को 12,618, भागलपुर को 9,907, आरा को 8,956, मधेपुरा को 8,205, पूर्णिया को 7,904, छपरा को 4,493, हाजीपुर को 4,359 और मुंगेर को 4,230 अभ्यर्थियों ने परीक्षा केंद्र के विकल्प के रूप में चुना है। नोडल पदाधिकारी ने बताया कि विभिन्न विश्वविद्यालयों से नोडल पदाधिकारी से बीएड कॉलेजों की अद्यतन सूची प्राप्त की जा रही है । परीक्षा के आयोजन से संबंधित तैयारियां भी नोडल विश्वविद्यालय में तेजी से चल रही है। आठ जून के बाद अभ्यर्थियों की संख्या का सही आकलन हो जाने के बाद परीक्षा केंद्रों का अंतिम रूप से चयन कर लिया जाएगा । बता दें पिछले वर्ष भी 15 हजार अभ्यर्थियों ने जिले को केंद्र के रूप में चुना था। इसके लिए 30 परीक्षा केंद्र बनाए गए थे। बीएड की प्रवेश परीक्षा में वस्तुनिष्ठ प्रश्न पूछे जाएंगे। परिणाम जारी होने के बाद अभ्यर्थियों को कॉलेज आवंटित किया जाएगा। इसके बाद विवि स्तर पर काउंसिङ्क्षलग व नामांकन की प्रक्रिया होगी।  

chat bot
आपका साथी