Bihar B.Ed CET 2021: आवंटित कॉलेजों के आनलाइन कंफर्मेशन की प्रक्रिया शुरू

बिहार बीएड सीईटी 2021 में सफल अभ्यर्थियों को आवंटित कॉलेज को कंफर्म करने की आनलाइन प्रक्रिया 19 सितंबर से शुरू हो गई है। यह 25 तक चलेगी। इसके लिए तीन हजार रुपये जमा करने होंगे। स्टूडेंट 22 से 29 सितंबर के बीच कालेजों में जाकर पेपर सत्यापन करा सकते हैं।

By Ajit KumarEdited By: Publish:Mon, 20 Sep 2021 10:42 AM (IST) Updated:Mon, 20 Sep 2021 10:42 AM (IST)
Bihar B.Ed CET 2021: आवंटित कॉलेजों के आनलाइन कंफर्मेशन की प्रक्रिया शुरू
बीएड कालेजों की सूची 18 सितंबर को प्रकाशित कर दी गई थी। प्रतीकात्मक फोटो

दरभंगा, जासं। बिहार बीएड संयुक्त प्रवेश परीक्षा 2021 (Bihar B.Ed CET 2021) में सफल अभ्यर्थियों को उनके कालेज आवंटित करने की प्रक्रिया आरंभ कर दी गई है। विगत 12 सितंबर 2021 तक रजिस्ट्रेशन कराने वाले प्रतिभागियों की मेधा, आरक्षण रोस्टर व वरीयता के आधार पर उनको दिए जाने वाले संभावित कालेजों की सूची 18 सितंबर 2021 को आनलाइन कर दी गई। इसके बाद 19 सितंबर से आवंटित कालेजों को कंफर्म करने की प्रक्रिया शुरू की गई है। यह काम 25 सितंबर तक पूरा कर लिया जाएगा। इस दौरान तीन हजार रुपये जमा कराने होंगे। इसके बाद 22 से 29 सितंबर के बीच संबंधित कालेज पर जाकर अपने सभी दस्तावेजों का सत्यापन करा सकते हैं। उस समय ओरिजनल दस्तावेज साथ रखना जरूरी होगा। 

पिछले वर्ष की तरह इस वर्ष भी दरभंगा के ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय (LNMU) को बिहार बीएड संयुक्त प्रवेश परीक्षा की जिम्मेदारी सौंपी गई थी। कोविड की दूसरी लहर से प्रभावित इस परीक्षा का आयोजन 13 अगस्त 2021 को किया गया था। इसका आयोजन सूबे के 342 बीएड कालेजों की 37 हजार आठ साै सीटों के लिए किया गया था। प्रवेश परीक्षा में एक लाख 12 हजार 146 अभ्यर्थियों ने सफलता हासिल की थी।

यदि अभ्यर्थियों को इसमें किसी प्रकार का संशय हो तो वे आधिकारिक वेबसाइट bihar-cetbed-lnmu.in पर विजिट कर सकते हैं। विवि की आेर से जारी अधिसूचना में यह साफ तौर से कह दिया गया है कि यदि कालेज की सीटें खाली नहीं रहती हैं तो दूसरे दौर की काउंसिलिंग नहीं की जाएगी। दूसरे दौर के लिए सीटें खाली हैं या नहीं, इसकी जानकारी एक अक्टूबर 2021 को दी जाएगी। इसके बाद चार अक्टूबर 2021 को कालेज आवंटन की सूचना आधिकारिक रूप से वेबसाइट पर जारी कर दी जाएगी। दूसरे दौर की काउंसिलिंग के बाद भी यदि सीटें खाली रह जाती हैं तो आन स्पाट काउंसिलिंग की जाएगी। बीएड की कक्षाएं एक नवंबर 2021 से शुरू होगी।

chat bot
आपका साथी