Bihar Lockdown के बीच बड़ी राहत, मुजफ्फरपुर में बड़े ऑक्सीजन सिलेंडर की रिफलिंग @ 300 रुपये

डीएम ने दोनों प्लांटों पर की वरीय पदाधिकारी समेत मजिस्ट्रेटों की तैनाती। बेला स्थित एसबीजी एयर प्रोडक्ट प्लांट पर वरीय पदाधिकारी के रूप में मुशहरी के बीडीओ महेश चंद्र और सीओ सुधांशु शेखर की प्रतिनियुक्ति की गई है।

By Ajit KumarEdited By: Publish:Thu, 06 May 2021 08:35 AM (IST) Updated:Thu, 06 May 2021 08:35 AM (IST)
Bihar Lockdown के बीच बड़ी राहत, मुजफ्फरपुर में बड़े ऑक्सीजन सिलेंडर की रिफलिंग @ 300 रुपये
दामोदरपुर स्थित पाटलीपुत्र ऑक्सीजन प्लांट पर कांटी बीडीओ उमा भारती और सीओ शिव शंकर गुप्ता की तैनाती रहेगी।

मुजफ्फरपुर, जासं। जिले में ऑक्सीजन के उत्पादन और उसके वितरण पर कड़ी निगरानी रहेगी। इसके लिए बेला और दामोदरपुर स्थित प्लांट पर 24 घंटे प्रशासनिक पदाधिकारियों का पहरा रहेगा। डीएम प्रणव कुमार ने इस संबंध में आदेश जारी किया है। इसमें दोनों प्लांट पर वरीय पदाधिकारियों के साथ मजिस्ट्रेटों की तैनाती रहेगी। बेला स्थित एसबीजी एयर प्रोडक्ट प्लांट पर वरीय पदाधिकारी के रूप में मुशहरी के बीडीओ महेश चंद्र और सीओ सुधांशु शेखर की प्रतिनियुक्ति की गई है। वहीं दामोदरपुर स्थित पाटलीपुत्र ऑक्सीजन प्लांट पर कांटी बीडीओ उमा भारती और सीओ शिव शंकर गुप्ता की तैनाती रहेगी। ये पदाधिकारी 12-12 घंटे के लिए यहां तैनात रहेंगे। इसके अलावा दोनों प्लांट पर तीन-तीन मजिस्ट्रेट की तैनाती आठ-आठ घंटे के रोस्टर के हिसाब से रहेगी।

जारी आदेश में डीएम ने मजिस्ट्रेटों को प्लांट से अस्पतालों को भेजे जा रहे ऑक्सीजन की रिपोर्ट प्रतिदिन भेजने को कहा है। वहीं अस्पतालों में ऑक्सीजन की जरूरत का आकलन करते हुए आपूर्तिकर्ता से उसकी उपलब्धता सुनिश्चित कराने को कहा है।

कालाबाजारी को लेकर भी निगरानी

ऑक्सीजन की कालाबाजारी को लेकर भी सतत निगरानी रखी जा रही है। इसके लिए भी वरीय पदाधिकारियों को जिम्मेदारियां दी गई हैं। ऑक्सीजन की कालाबाजारी की जानकारी होने पर इसकी सूचना पदाधिकारियों के मोबाइल नंबर पर दी जा सकती है। सूचना के आधार पर प्रशासन द्वारा त्वरित कार्रवाई की जाएगी।

ऑक्सीजन की कीमत तय

ऑक्सीजन गैस रिफलिंग की दर भी तय कर दी गई है। बड़े सिलेंडर के लिए रिफलिंग प्वाइंट पर प्रति सिलेंडर अधिकतम 300 सौ रुपये एवं छोटा सिलेंडर अधिकतम सौ रुपये तय किए गए हैं। इससे अधिक राशि ली जाती है तो संबंधित पर कार्रवाई की जाएगी।

कालाबाजारी की यहां दें सूचना

9473191284 - एडीएम

9431818356 -डीडीसी

85444 12354 - डीसीएलआर पूर्वी

9162900417 - डीसीएलआर पश्चिमी

इसके अतिरिक्त जिला नियंत्रण कक्ष के नंबर पर भी जानकारी दी जा सकती है :

0621-2266050, 51, 52, 54, 55, 56, 58, 59, 60, 61- - -71

टेलीमेडिसिन सेवा- 9471298500/9572522838 पर होम आसोलेशन में रह रहे कोविड-मरीज चिकित्सीय परामर्श/ सलाह ले सकते हैं।  

chat bot
आपका साथी