Muzaffarpur News: भेल कॉलोनी पावर सब स्टेशन में युवकों ने किया हंगामा, कर्मचारी पर तानी पिस्टल

Muzaffarpur News खबड़ा भेल कॉलोनी स्थित पावर सब स्टेशन में कुछ युवकों ने जमकर हंगामा किया। युवकों ने पावर सब स्टेशन के कर्मचारी पर पिस्टल तान दिया। उसे गोली मारने की धमकी दी।

By Edited By: Publish:Thu, 06 Aug 2020 02:14 AM (IST) Updated:Thu, 06 Aug 2020 07:30 AM (IST)
Muzaffarpur News: भेल कॉलोनी पावर सब स्टेशन में युवकों ने किया हंगामा, कर्मचारी पर तानी पिस्टल
Muzaffarpur News: भेल कॉलोनी पावर सब स्टेशन में युवकों ने किया हंगामा, कर्मचारी पर तानी पिस्टल

मुजफ्फरपुर, जेएनएन। कांटी फीडर बंद रहने पर खबड़ा भेल कॉलोनी स्थित पावर सब स्टेशन में कुछ युवकों ने जमकर हंगामा किया। हंगामा मचा रहे युवकों ने पावर सब स्टेशन के कर्मचारी पर पिस्टल तान दिया। उसे गोली मारने की धमकी दी। वह रखा अभिलेख फाड़ दिया। विद्युत आपूर्ति प्रशाखा रामदयालु नगर के कनीय विद्युत अभियंता वीरेश कुमार ¨सह ने सदर थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई है। इसमें खबड़ा मीणा टोला के पंकज कुमार व उसके चार साथियों को नामजद आरोपित बनाया है।

 प्राथमिकी मे उन्होंने बताया कि आरोपित अपने साथियों के साथ सोमवार की देर रात विद्युत शक्ति उपकेंद्र में पहुंचा। अभद्र भाषा का प्रयोग करते हुए कर्मचारी महेश कुमार की कनपट्टी पर पिस्टल सटा दिया। आरोपितों ने पूछा कि कांटी फीडर क्यों बंद है। चालू करो नहीं तो गोली मार देंगे। महेश ने जबाव दिया कि ग्रिड के आदेश व पावर की कमी होने के कारण प्रत्येक फीडर में रोटेशन पर बिजली आपूर्ति की जा रही है।

 इससे पंकज ने आक्रोशित हो उठा और अभिलेख को फाड़ दिया। उसके बाद पंकज ने सरकारी मोबाइल पर भी अभद्र भाषा का प्रयोग किया। कर्मचारी ने इसकी शिकायत की। कनीय विद्युत अभियंता ने इसकी सूचना सदर पुलिस को दी। पुलिस को सूचना मिलने की जानकारी होने के बाद आरोपित हथियार लहराते भाग चला।

द्वारिकानगर-मार्कन लाइन ठप

द्वारिकानगर सुपर ग्रिड से मार्कन की ओर आ रही लाइन में फॉल्ट आने से बुधवार को ठप हो गई। इससे पूरे इलाके की बिजली गुल हो गई। देर रात तक लोग विद्युत अधिकारी से फोन पर जानकारी लेने का प्रयास करते रहे, लेकिन निराशा ही हाथ लगी। इधर विद्युत अधिकारी का कहना है कि बारिश के बार-बार पेड़ की डालियां सटने से फॉल्ट हो रहे हैं। मेंटेनेंस के बाद ही आपूर्ति बहाल हो सकती है।

 माड़ीपुर-चक्कर मैदान रोड में शाम को बारिश से बिजली का तार पेड़ पर गिर गया। इससे चक्कर मैदान रोड से लेकर मझौलिया तक की बिजली घंटों ठप रही। इधर, मीनापुर के मझौलिया गांव में एक पेड़ बारिश से बिजली के तार-पोल पर गिर गया। इससे इलाके की बिजली गुल हो गई। इसके अलावा शहर के भगवानपुर, मिस्कॉट आदि इलाकों में भी बिजली कम मिलने से लोग गर्मी से परेशान रहे।

chat bot
आपका साथी