बड़हिया में आंदोलन की वजह से रद रही भागलपुर इंटरसिटी ट्रेन

दिल्ली शनिवार को खुलने वाली 05956 दिल्ली-कामाख्या स्पेशल ट्रेन का परिचालन परिवर्तित मार्ग मोकामा-दिनकर ग्राम सिमरिया-बरौनी बाईपास- कटिहार के रास्ते। अमृतसर से खुलने वाली 03006 अमृतसर-हावड़ा स्पेशल का परिचालन परिवर्तित मार्ग पंडित दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन गया-प्रधानखंटा के रास्ते गई।

By Ajit KumarEdited By: Publish:Mon, 26 Jul 2021 09:26 AM (IST) Updated:Mon, 26 Jul 2021 09:26 AM (IST)
बड़हिया में आंदोलन की वजह से रद रही भागलपुर इंटरसिटी ट्रेन
केवल एक दिन के लिए मुजफ्फरपुर-भागलपुर इंटरसिटी रद की गई है।

मुजफ्फरपुर, जासं। दानापुर रेल मंडल के बड़हिया में आंदोलन के कारण रविवार को मुजफ्फरपुर-भागलपुर इंटरसिटी स्पेशल ट्रेन रद कर दी गई। पूर्व मध्य रेल के सीपीआरओ राजेश कुमार ने कहा कि, केवल एक दिन के लिए मुजफ्फरपुर-भागलपुर इंटरसिटी रद की गई है। अन्य कई ट्रेनों को रूट डायवर्ट कर चलाया गया।

परिवर्तित मार्ग से चलाई जाने वाली ट्रेनें

दिल्ली शनिवार को खुलने वाली 05956 दिल्ली-कामाख्या स्पेशल ट्रेन का परिचालन परिवर्तित मार्ग मोकामा-दिनकर ग्राम सिमरिया-बरौनी बाईपास- कटिहार के रास्ते।

- अमृतसर से खुलने वाली 03006 अमृतसर-हावड़ा स्पेशल का परिचालन परिवर्तित मार्ग पंडित दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन गया-प्रधानखंटा के रास्ते।

- कोलकाता से रविवार को खुलने वाली 02317 कोलकाता-अमृसर स्पेशल का परिचालन परिवर्तित मार्ग किउल-गया-पंडित दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन के रास्ते।

-भागलपुर से खुलने वाली 02367 भागलपुर-आनंद विहार टर्मिनल स्पेशल का परिचालन परिवर्तित मार्ग किउल-गया-पंडित दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन के रास्ते।

- जयनगर से खुलने वाली 03186 जयनगर-कोलकाता स्पेशल का परिचालन परिवर्तित मार्ग बरौनी-कटिहार-मालदा टाउन के रास्ते।

- गोरखपुर से खुलने वाली 05028 गोरखपुर-हटिया स्पेशल का परिचालन परिवर्तित मार्ग बरौनी-पटना-गया-गोमो-राजाबेड़ा के रास्ते।

-रक्सौल से खुलने वाली 03022 रक्सौल-हावड़ा स्पेशल का परिचालन परिवर्तित मार्ग बरौनी-कटिहार-मालदा टाउन के रास्ते।

- गोरखपुर से खुलने वाली 05048 गोरखपुर-कोलकाता स्पेशल का परिचालन परिवर्तित मार्ग बरौनी-कटिहार-मालदा टाउन के रास्ते।

- बलिया से खुलने वाली 03106 बलिया-सियालदह स्पेशल का परिचालन परिवर्तित मार्ग बरौनी-मुंगेर-भागलपुर के रास्ते।

- छपरा से खुलने वाली 08182 छपरा-टाटा स्पेशल का परिचालन परिवर्तित मार्ग बरौनी-पटना-गया-गोमो के रास्ते।

-

रविवार को इन ट्रेनों का आंशिक समापन

-पटना से खुलने वाली 03266 पटना-जसीडीह स्पेशल का आंशिक समापन रामपुर डुमरा में किया गया ।

- दानापुर से खुलने वाली 03402 दानापुर-भागलपुर स्पेशल उपयुक्त रूप से दानापुर मंडल में शॉर्ट टर्मिनेट किया जाएगा ।

- भागलपुर से खुलने वाली 03419 भागलपुर-मुजफ्फरपुर स्पेशल उपयुक्त रूप से पूर्व रेलवे क्षेत्राधिकार में शॉर्ट टर्मिनेट किया जाएगा ।  

भारी मात्रा में रेल ई-टिकट बरामद, एक गिरफ्तार, कई फरार

जासं, मुजफ्फरपुर : आरपीएफ की टीम ने वैशाली जिले के सराय स्टेशन के समीप से एक लाख से अधिक मूल्य की रेल ई-टिकट बरामद किया है। मौके से एक युवक को गिरफ्तार किया गया। छापेमारी की सूचना से सराय बाजार के अन्य ई-टिकट दलाल फरार हो गए। इंस्पेक्टर बीपी वर्मा के नेतृत्व में हुई छापेमारी के दौरान मौके से 1.5 लाख की ई-टिकट, लैपटॉप, ङ्क्षप्रटर, मोबाइल, नकदी आदि बरामद की गई। गिरफ्तार युवक विशाल कुमार सराय का ही रहने वाला है। टीम में एसआई सुजीत मिश्रा, केके पासवान, सुस्मिता कुमारी, राजेश कुमार, सुभाष पांडेय आदि शामिल थे। इधर, आरपीएफ की नजर ई टिकट दलालों पर है। शनिवार को हाथी चौक के नजदीक ई-टिकट दलाल की सूचना मिली थी। आरपीएफ जब वहां पहुंची तो दुकान बंद कर संचालक फरार हो गया।

chat bot
आपका साथी