मातृ वंदना योजना में लक्ष्य के पार, सूबे में मुजफ्फरपुर जिले काे छठा स्थान

संस्थागत प्रसव में वृद्धि एवं गर्भवती को विशेष सुविधा मुहैया कराने के लिए राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन द्वारा प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना की शुरुआत की गई है। इसके तहत पहली बार मां बनने पर 5000 रुपये की सहायक धनराशि दी जाती है। यह राशि गर्भवती के खाते में जाती है।

By Ajit KumarEdited By: Publish:Wed, 27 Oct 2021 09:23 AM (IST) Updated:Wed, 27 Oct 2021 09:23 AM (IST)
मातृ वंदना योजना में लक्ष्य के पार, सूबे में मुजफ्फरपुर जिले काे छठा स्थान
प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना में एक लाख 44 हजार से अधिक के आवेदन अपलोड।

मुजफ्फरपुर, जासं। माताओं को प्रधानमंत्री 'मातृ वंदनाÓ योजना का लाभ देने की पहल में जिले ने लक्ष्य को पीछे छोड़ दिया है। 123 प्रतिशत आवेदन विभाग की साइट पर अपलोड किए गए है। जिले का लक्ष्य एक लाख 17 हजार 957 था। वहीं, अब तक एक लाख 44 हजार 749 आवेदन अपलोड किए जा चुके हैं। इस उपलब्धि से जिला बिहार में छठे स्थान मेंं पहुंच गया है। हालांकि कुछ प्रखंड अभी लक्ष्य से पीछे हंै। 

प्रखंडों का लक्ष्य एवं उपलब्धि

प्रखंड -- लक्ष्य -उपलब्धि

गायघाट : 6195- 17269

पारू : 9009 - 17741

बरूराज :10395- 17518

बोचहां : 6006- 9693

मुशहरी : 7938- 10592

मीनापुर : 10731- 13638

कुढऩी : 10710 - 13340

औराई : 6762 - 6979

मड़वन : 3864 - 3880

बंदरा : 3276 - 3056

सकरा : 7581 - 6106

मुशहरी सदर : 6363 - 4986

सरैया : 7938 - 6151

साहेबगंज : 5901 - 4438

कटरा : 5943 - 4277

मुरौल : 2415 - 1739

कांटी : 6930 - 3346

योजना में ऐसे मिलती है राशि

संस्थागत प्रसव में वृद्धि एवं गर्भवती को विशेष सुविधा मुहैया कराने के लिए राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन द्वारा प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना की शुरुआत की गई है। इसके तहत पहली बार मां बनने पर 5000 रुपये की सहायक धनराशि दी जाती है। यह राशि गर्भवती के खाते में जाती है। इस योजना के तहत दी जाने वाली धनराशि को तीन किस्तों में दिया जाता है। पहली किस्त 1000 रुपये की तब दी जाती है जब गर्भवती पंजीकरण कराती है। दूसरी किस्त में 2000 रुपये गर्भवती को छह माह बाद प्रसव पूर्व जांच के बाद दी जाती है। तीसरी और अंतिम किस्त में 2000 रुपये बच्चे के जन्म पंजीकरण के बाद एवं प्रथम चक्र का टीकाकरण पूर्ण होने के बाद दी जाती है। डीपीओ आइसीडीएस चांदनी सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना महिलाओं के लिए सरकार की सौगात है। इसके तहत जिले में लक्ष्य से अधिक आवेदन अपलोड किए गए हैं। इससे सूबे में भी जिले की स्थिति काफी बेहतर हुई है। इसे और बेहतर किया जाएगा। 

chat bot
आपका साथी