शानदार प्रदर्शन की बदौलत बेलहवा ने दोन टीम को दो गोल किया पराजित

West champaran news बेलहवा ने 5-3 से दोन को पराजित किया निर्धारित समय में बराबरी के बाद पेनाल्टी शूटआउट में हुआ निर्णय बेहतर प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ी अजय को दिया गया मैन ऑफ द मैच ।

By Dharmendra Kumar SinghEdited By: Publish:Tue, 26 Jan 2021 12:14 PM (IST) Updated:Tue, 26 Jan 2021 12:14 PM (IST)
शानदार प्रदर्शन की बदौलत बेलहवा ने दोन टीम को दो गोल किया पराजित
फुटबॉल प्रतियोगिता में गोल करने का प्रयास करते खिलाड़ी । जागरण

 पश्चिम चंपारण, जासं। पश्चिम चंपारण के बगहा दो प्रखंड के चिउटाहां बाजार के श्री शिव मठ खेल मैदान पर खेले जा रहे सोलह दिवसीय फुटबॉल टूर्नामेंट के सेमीफाइनल मुकाबला चुलहियाटोक दोन व बेलहवा टीम के बीच खेला गया। टॉस दोन टीम के कप्तान विनोद उरांव ने जीता और कोट चुना। काफी कड़े मुकाबले में खेल के नौ वे मिनट में दोन टीम के खिलाड़ी संजीत उरांव द्वारा एक गोल कर अपनी टीम को बढ़त दिला दी। हालांकि बेलहवा टीम बराबरी करने की कोशिश लगातार करती नजर आई। लेकिन, पहले हाफ तक दोन टीम 1-0 से आगे रही। खेल का दूसरा हाफ काफी रोमांचक रहा दोनों टीमें काफी आक्रम नजर आई। खेल के अंतिम सत्र में बेलहवा द्वारा एक गोल कर स्कोर बराबर कर दिया गया।

जो निर्धारित समय तक कायम रही। पांच मिनट का गोल्डेन समय  रेफरी विनोद उरांव द्वारा दिया गया। जिसमें दोनों टीमें एक दूसरे पर बढ़त बनाने में असफल रही। अंत में पांच पांच पेनाल्टी दिया गया। जिसमें बेलहवा टीम 5-3 से जीत दर्ज किया।  मैच में बेहतर प्रदर्शन करने वाले बेलहवा टीम के अजय उरांव को मैन ऑफ द मैच से सम्मानित किया गया। मैच में उद्घोषक के दायित्वों का निर्वाह मोहनलाल राम व आशिष उरांव द्वारा किया गया। मैच के मुख्य अतिथि शिक्षक मिन्टु कुमार रहे। मौके पर शिक्षक मालिक मिश्र, पारस राम, सर्वोतम कुमार पांडेय, किशोरी राय के साथ सैकड़ों दर्शक खिलाडी मौजूद थे।

 जिला स्तरीय वॉलीबॉल के फाइनल मुकाबले में धमौरा की जीता
 
बैरिया। प्रखंड क्षेत्र के पूजहां बघंबरपुर खेल मैदान में वॉलीबॉल के फाइनल टूर्नामेंट में बखरिया तथा धमौरा के बीच मुकाबला हुआ। जिसमें धमौरा के टीम ने बखरिया को 3-2 से पराजित कर ट्रॉफी पर कब्जा जमाया। मुख्य अतिथि श्रीनगर थानाध्यक्ष खालिद अख्तर तथा बगही बघंबरपुर पंचायत के मुखिया मोहम्मद इस्लाम ने  दोनों टीम के प्रदर्शन की सराहना की। इस दौरान विजेता टीम को शिल्ड देकर पुरस्कृत दिया गया। मौके पर जिला स्तरीय वॉलीबॉल  के सचिव स'िचदानंद ठाकुर, संयुक्त सचिव माधव त्रिपाठी, कुंदन शांडिल्य, उत्तर बिहार ग्रामीण बैंक पखनाहा के शाखा प्रबंधक वसंत कुमार द्विवेदी, हाटसैरया के वसंत कुमार, लालबाबू ङ्क्षसह, रामा पासवान, अर्जुन राम आदि रहे। 
chat bot
आपका साथी