बीएड में दाखिले के लिए आवेदन की गति काफी मंद

बीएड में दाखिले के लिए इसबार आवेदन की गति काफी मंद है।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 16 May 2021 03:22 AM (IST) Updated:Sun, 16 May 2021 03:22 AM (IST)
बीएड में दाखिले के लिए आवेदन की गति काफी मंद
बीएड में दाखिले के लिए आवेदन की गति काफी मंद

मुजफ्फरपुर : बीएड में दाखिले के लिए इसबार आवेदन की गति काफी मंद है। बीएड की प्रवेश परीक्षा और आवेदन की तिथि विस्तारित करने के बाद भी काफी कम संख्या में आवेदन प्राप्त हुए हैं। तिथि विस्तारित होने के बाद भी अभी पिछले वर्ष की तुलना में करीब 40 हजार आवेदन कम आए हैं। इस वर्ष सूबे में निर्धारित 33 हजार सीटों के लिए अबतक करीब 83500 आवेदन आए हैं। इसमें से करीब 78 हजार विद्यार्थियों ने फीस का भुगतान कर आवेदन की प्रक्रिया पूरी की है। जबकि, शेष का आवेदन अभी पेंडिग है। अब दिनभर में 100 से भी कम आवेदन बीएड के पोर्टल पर आ रहे हैं। बता दें कि 11 जून को एडमिट कार्ड जारी होगा। साथ ही 15 जून को प्रवेश परीक्षा सूबे के नौ जिलों में आयोजित की जाएगी। बीआरए विश्वविद्यालय के वर्तमान सत्र के छात्रों को अंकपत्र नहीं मिलने के कारण आवेदन करने में परेशानी हो रही थी। अब छात्रों को डिजिटल अंकपत्र पर ही क्रम संख्या उपलब्ध करा दिया गया है, लेकिन इसके बाद भी आवेदन की गति काफी सुस्त है।

शहीद बैकुंठ शुक्ला को किया गया नमन

शहरवासियों ने अमर शहीद बैकुंठ शुक्ल को उनकी जयंती पर नमन किया। शनिवार को कोरोना गाइडलाइन का पालन करते हुए बैरिया गोलंबर स्थित उनकी प्रतिमा पर पुष्पांजलि किया गया। साथ ही वहां हवन कर कार्यक्रम भी संपन्न हुआ। नमन करने वालों में विधान पार्षद देवेश चंद्र ठाकुर, प्रो. शब्बीर अहमद, सचिव अरुण कुमार शुक्ला, स्वतंत्रता सेनानी राम सजीवन ठाकुर, विजय कुमार चौधरी, पूर्व मंत्री सुरेश शर्मा ने अपना श्रद्धा सुमन अर्पित किया। वहीं नागरिक मोर्चा द्वारा शहीद सुखदेव व बैकुंठ शुक्ला की जयंती पर समारोह का आयोजन किया गया। अध्यक्षता कार्यकारी अध्यक्ष आलोक कुमार अभिषेक ने की। कार्यक्रम में मोर्चा के संस्थापक महासचिव मोहन प्रसाद सिन्हा, आशा सिन्हा, अंजनी पाठक, जयमंग्ल राम, प्रमोद सिंह, राम प्रवेश श्रीवास्तव, रमेश कुमार आदि ने शहीदों को नमन किया।

chat bot
आपका साथी