पांच सौ एलईडी ट्यूब व दो सौ हाईमास्ट लाइट से जगमग होगा जंक्शन, बढ़ेगी परिसर की सुंदरता

एयरपोर्ट की तर्ज पर होगी लाइटिंग की व्यवस्था कवायद में जुटा रेलवे इस दिशा में रेल प्रशासन ने शुरू कर दी कवायद लाइट की कमी को दूर करने की पहल शुरू।

By Ajit KumarEdited By: Publish:Sat, 23 Feb 2019 02:31 PM (IST) Updated:Sat, 23 Feb 2019 02:31 PM (IST)
पांच सौ एलईडी ट्यूब व दो सौ हाईमास्ट लाइट से जगमग होगा जंक्शन, बढ़ेगी परिसर की सुंदरता
पांच सौ एलईडी ट्यूब व दो सौ हाईमास्ट लाइट से जगमग होगा जंक्शन, बढ़ेगी परिसर की सुंदरता

मुजफ्फरपुर, जेएनएन। एयरपोर्ट की तर्ज पर स्थानीय जंक्शन पर लाइटिंग की बेहतर व्यवस्था होगी। साथ ही परिसर की सुंदरता भी काफी बढ़ जाएगी। इसकी कवायद रेल प्रशासन ने शुरू कर दी गई। इसके तहत पूरे परिसर में पांच सौ एलईडी ट्यूब व दो सौ हाईमास्ट लाइट लगाए जाएंगे। रेलवे बोर्ड ने ए वन श्रेणी वाले जंक्शन पर लाइट की कमी को दूर करने की पहल शुरू की है। इसके तहत एयरपोर्ट जैसी रोशनी की व्यवस्था जंक्शन पर करने के लिए पूर्व मध्य रेलवे को आदेश दिया है।

    पूर्व मध्य रेलवे ने सोनपुर रेल मंडल को निर्देशित किया है। इस कार्य का जिम्मा ठेकेदार को दिया गया है। जंक्शन परिसर में एक-एक मीटर की दूरी पर कुल 500 सौ एलईडी लाइट लगाने हैं। इसके साथ ही जंक्शन के पूर्वी, पश्चिमी, दक्षिणी, उत्तरी छोर व विभिन्न जगहों पर दो सौ हाईमास्ट लाइटें भी लगेंगी। इससे स्टेशन व बाहरी परिसर में रोशनी से जगमग होगा।

   मालूम हो कि हाल ही में रेलवे ने बिजली की बचत को लेकर प्रचार प्रसार किया गया था। इसके लिए कर्मियों को जागरूक भी किया गया था। बिजली विभाग के अधिकारी ने कहा कि आदेश पर एलईडी ट्यूब लाइट व हाईमास्ट लगाने की कवायद शुरू कर दी गई है। इस कार्य को शीघ्र पूरा किया जाएगा। इससे जंक्शन परिसर में यात्रियों को काफी सुविधा हो जाएगी।  

chat bot
आपका साथी