अस्पताल के पार्टनरशिप विवाद में मारपीट, जदयू नेता समेत दो गिरफ्तार

औराई प्रखंड मुख्यालय के लोहिया चौक स्थित एक निजी अस्पताल के पार्टनरशिप विवाद ने शनिवार को हिंसक रूप ले लिया।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 06 Jun 2021 01:27 AM (IST) Updated:Sun, 06 Jun 2021 01:27 AM (IST)
अस्पताल के पार्टनरशिप विवाद में मारपीट, जदयू नेता समेत दो गिरफ्तार
अस्पताल के पार्टनरशिप विवाद में मारपीट, जदयू नेता समेत दो गिरफ्तार

मुजफ्फरपुर : औराई प्रखंड मुख्यालय के लोहिया चौक स्थित एक निजी अस्पताल के पार्टनरशिप विवाद ने शनिवार को हिंसक रूप ले लिया। इस दौरान मारपीट में एक का सिर फूट गया। वहीं, दो लोगों का हाथ तोड़ दिया। एक का नाखून निकाल लिया। बताया गया कि शनिवार की सुबह अहियापुर थाना क्षेत्र के कोल्हुआ पैगंबरपुर निवासी विकास तिवारी, उनके सहयोगी गोलू कुमार व अनुज प्रकाश त्रिवेदी अस्पताल में हिसाब-किताब को लेकर पहुंचे थे। अस्पताल में मौजूद कर्मियों ने तीनों को रूम में बंद कर लोहे की रॉड से बुरी तरह पिटाई की। इसमें तीनों बुरी तरह जख्मी हो गए। इस बीच सूचना मिलने पर थानाध्यक्ष राजेश कुमार दलबल के साथ वहां पहुंचे। घायलों का पीएचसी में इलाज कराया। वहीं, अस्पताल के मालिक गजनफर हुसैन व दिलीप साह को गिरफ्तार कर लिया। गजनफर जदयू के सीतामढ़ी विधानसभा प्रभारी व अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के प्रदेश उपाध्यक्ष हैं।

इधर, जख्मी विकास तिवारी ने थाने को दिए आवेदन में अस्पताल के मालिक गजनफर हुसैन, दिलीप साह, महताब आलम, नीरज कुमार, झगरू महतो एवं पाच अज्ञात के विरुद्ध अस्पताल के कमरे में बंद कर लोहे की रॉड से पिटाई करने, गजनफर हुसैन पर लाइसेंसी पिस्टल दिखाकर कर हत्या करने की धमकी देने, दो हवाई फायर करने एवं पिस्टल के बट से मारकर जख्मी करने की प्राथमिकी दर्ज कराई है। कहा है कि हत्या करने एवं डराने की नीयत से गजनफर हुसैन ने दो राउंड हवाई फायरिंग की। आरोपितों ने सिर फोड़ दाहिने हाथ की तर्जनी अंगुली का नाखून पिलास से उखाड़ ली। अनुज प्रकाश त्रिवेदी का दाहिना हाथ एवं गोलू कुमार का बायां हाथ तोड़ दिया। नामजद आरोपितों के साथ अस्पताल के अन्य चार पाच कर्मचारी मारपीट में शामिल थे। इधर, अस्पताल के मालिक जदयू नेता गजनफर हुसैन ने बताया कि सभी लोग साजिश के तहत हत्या की नीयत से सुबह पांच बजे अस्पताल में जबरन घुसकर कíमयों के साथ मारपीट करने लगे। जानकारी मिलने पर अस्पताल पहुंचा और बीच-बचाव कराया। थानाध्यक्ष राजेश कुमार ने बताया कि पुलिस ने दो को गिरफ्तार किया है। सभी बिंदुओं पर जाच की जा रही है।

chat bot
आपका साथी