डीजे बजाने के विवाद में मारपीट, तीन जख्मी

करजा थाना क्षेत्र के गोपालपुर में डीजे बजाने के विवाद को लेकर हुई मारपीट में तीन लोग जख्मी हो गए।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 06 Jun 2021 01:11 AM (IST) Updated:Sun, 06 Jun 2021 01:11 AM (IST)
डीजे बजाने के विवाद में मारपीट, तीन जख्मी
डीजे बजाने के विवाद में मारपीट, तीन जख्मी

मुजफ्फरपुर : करजा थाना क्षेत्र के गोपालपुर में डीजे बजाने के विवाद को लेकर हुई मारपीट में तीन लोग जख्मी हो गए। मौके पर पहुंची करजा पुलिस ने घायलों को इलाज के लिए पीएचसी भेजा, जहा सभी का इलाज चल रहा है। वहीं, एसडीपीओ राजेश कुमार शर्मा ने भी मौके पर पहुंच मामले की जाच पड़ताल की। मामले को लेकर जख्मी सुजीत कुमार ने ब्रजभूषण सिंह, विकास सिंह, धीरज सिंह, विपिन सिंह, नागा उर्फ विक्की, विक्रात सिंह सहित 18 लोगों के खिलाफ करजा थाने में मामला दर्ज कराया है। थाने में दिए आवेदन में कहा कि मेरे चचेरे भाई की शादी थी। इसमें सभी लोग बारात जा रहे थे। इसी बीच आरोपितों द्वारा जातिसूचक शब्दों का प्रयोग करते हुए गाली- गलौज की जाने लगी। सुनियोजित साजिश के तहत खुखरी, रॉड, डंडे से मारपीट कर जख्मी कर दिया। घायलों में सुजीत कुमार, राहुल कुमार, गुड्डू कुमार शामिल हैं। इस संबंध में प्रभारी थानाध्यक्ष डीएस दुबे ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज कर अग्रेतर कार्रवाई की जा रही है।

आपसी विवाद में मारपीट, आधा दर्जन जख्मी

मोतीपुर थाना क्षेत्र के धुमनगर गाव में आपसी रंजिश को लेकर दो पक्षों में हुई मारपीट में दोनों पक्षों से आधा दर्जन लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गए। घायलों में राजकिशोर सिंह, कन्हैया कुमार, रिद्धि कुमारी, दूसरे पक्ष के रोहण कुमार, सुजीत कुमार एंव रामसुरेश सिंह शामिल हैं। स्वजनों के सहयोग से सभी को पीएचसी में भर्ती कराया गया जहा से चिकित्सको से प्राथमिक उपचार के बाद राजकिशोर सिंह, रिद्धि कुमारी एंव सुजीत कुमार को बेहतर चिकित्सा के लिए एसकेएमसीएच रेफर कर दिया। दोनों पक्षों ने एक दूसरे के खिलाफ थाना में लिखित शिकायत की है। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।

chat bot
आपका साथी