प्रधानमंत्री आवास योजना में पहले पायदान पर पहुंचा बंदरा, कैसे हासिल की उपलब्धि Muzaffarpur News

Prime Minister Housing Scheme जिलाधिकारी आलोक रंजन घोष ने सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी को तय लक्ष्य को समय पर पूरा करने का निर्देश दिया

By Ajit KumarEdited By: Publish:Tue, 22 Oct 2019 09:39 AM (IST) Updated:Tue, 22 Oct 2019 09:39 AM (IST)
प्रधानमंत्री आवास योजना में पहले पायदान पर पहुंचा बंदरा, कैसे हासिल की उपलब्धि Muzaffarpur News
प्रधानमंत्री आवास योजना में पहले पायदान पर पहुंचा बंदरा, कैसे हासिल की उपलब्धि Muzaffarpur News

मुजफ्फरपुर, जेएनएन। प्रधानमंत्री आवास योजना में बंदरा पहले पायदान पर पहुंच गया है। तय लक्ष्य के हिसाब से वहां लाभार्थियों को योजना का लाभ तेजी से मिल रहा है। जिलाधिकारी आलोक रंजन घोष ने सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी को तय लक्ष्य को समय पर पूरा करने का निर्देश दिया, ताकि लाभुक अपने नए घर में शीघ्र प्रवेश कर सकें।

योजना की नियमित समीक्षा

जिला सूचना व जनसंपर्क पदाधिकारी कमल सिंह ने बताया कि 386 वित्तीय वर्ष 2016-17 एवं 2017-18 में प्रधानमंत्री आवास योजना का कुल लक्ष्य 42635 था, लेकिन 41560 लाभुकों का ही निबंधन हुआ। 40842 की जियो टैगिंग के बाद 39445 की स्वीकृत मिली। आवास निर्माण की गति में तेजी लाने के लिए जिलाधिकारी और उपविकास आयुक्त ने नियमित अनुश्रवण शुरू किया। अब उसमें तेजी आ रही है। अबतक कुल 20394 आवास का निर्माण किया जा चुका है जो लक्ष्य का 54.56 फीसद है।

वित्तीय वर्ष 2019-20 में प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण का कुल लक्ष्य 36825 है। अब तक 30267 का निबंधन हुआ है। इसमें 28436 का जियो टैगिंग किया गया है। वहीं लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान के तहत शौचालय निर्माण में इंसेंटिव पेमेंट का 63.26 फीसद है। कुल 309175 लाभुकों को प्रोत्साहन राशि का भुगतान किया गया है। करीब 96 फीसद के साथ बंदरा जिओ टैगिंग में तथा इंसेंटिव पेमेंट में भी 91 फीसद के साथ सबसे आगे है। 

chat bot
आपका साथी