मीनापुर में कंटेनमेंट जोन का बांस उखाड़ फेंकने में चौकीदार निलंबित

मीनापुर प्रखंड अंतर्गत मझौलिया पंचायत में नूनफर टोला इलाके को कोरोना संक्रमण से बचाव व रोकथाम के मदेनजर प्रशासन के आदेश पर कंटेनमेंट जोन बनाया गया है।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 14 Jul 2020 03:07 AM (IST) Updated:Tue, 14 Jul 2020 06:12 AM (IST)
मीनापुर में कंटेनमेंट जोन का बांस 
उखाड़ फेंकने में चौकीदार निलंबित
मीनापुर में कंटेनमेंट जोन का बांस उखाड़ फेंकने में चौकीदार निलंबित

मुजफ्फरपुर। मीनापुर प्रखंड अंतर्गत मझौलिया पंचायत में नूनफर टोला इलाके को कोरोना संक्रमण से बचाव व रोकथाम के मदेनजर प्रशासन के आदेश पर कंटेनमेंट जोन बनाया गया है। इलाके को सील करने के बाद बांस व अन्य सामग्री को स्थानीय चौकीदार रामकिशोर महतो ने उखाड़कर फेंक दिया। ग्रामीणों से पूछताछ में पता चला कि अक्सर व नशे में धुत रहता है। मीनापुर सीओ ने अपनी रिपोर्ट में चौकीदार पर सरकारी कार्य में बाधा पहुंचाने के साथ नशे में धुत होने की बात का भी उल्लेख किया है। सीओ की रिपोर्ट के आधार पर डीएम डॉ. चंद्रशेखर सिंह ने सरकारी कार्य में अवरोध उत्पन्न करने के आरोप में संबंधित चौकीदार रामकिशोर महतो को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। निलंबन अवधि में इनका मुख्यालय मीनापुर अंचल कर दिया गया है। साथ ही आरोपित चौकीदार के विरुद्ध प्रपत्र क गठित कर दो दिनों के अंदर रिपोर्ट समर्पित करने का आदेश दिया है। दो और कंटेनमेंट जोन बनाने की कवायद कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों को लेकर प्रशासन की तरफ से वायरस से बचाव के लिए जिले के और दो इलाकों में कंटेनमेंट जोन बनाने की कवायद चल रही है। अगर स्थिति नहीं सुधरी तो जल्द ही कंटेनमेंट जोन बनाने का निर्णय लिया जाएगा। बता दें कि हर दिन जिले में कोरोना संक्रमण के मामले मिल रहे हैं। कई जगहों पर सीरीज में मामले सामने आ रहे हैं। इसके तहत स्वास्थ्य विभाग के पत्र के आलोक में संक्रमण से बचाव को लेकर जिले के आठ जगहों पर कंटेनमेंट जोन बनाया जा चुका है। एसडीओ पूर्वी डॉ. कुंदन कुमार ने कहा कि संक्रमण के बचाव को लेकर जरुरत पड़ी तो और जगहों पर कंटेनमेंट जोन बनाया जाएगा। लेकिन अभी स्वास्थ्य विभाग की तरफ से इस संबंध में कोई पत्राचार नहीं किया गया है। अगर स्वास्थ्य विभाग की तरफ से रिपोर्ट मिलने पर कार्रवाई की जाएगी।

chat bot
आपका साथी