बागमती नदी का जलस्तर खतरे के निशान के पार

मुजफ्फरपुर। बारिश के चलते मुजफ्फरपुर समेत उत्तर बिहार की नदियों के जलस्तर में लगातार वृ

By JagranEdited By: Publish:Mon, 13 Jul 2020 02:04 AM (IST) Updated:Mon, 13 Jul 2020 02:04 AM (IST)
बागमती नदी का जलस्तर खतरे के निशान के पार
बागमती नदी का जलस्तर खतरे के निशान के पार

मुजफ्फरपुर। बारिश के चलते मुजफ्फरपुर समेत उत्तर बिहार की नदियों के जलस्तर में लगातार वृद्धि जारी है। रविवार को भी बागमती नदी मुजफ्फरपुर में सभी स्थानों पर खतरे के निशान के उपर बह रही है। गंडक नदी के जलस्तर हल्की वृद्धि और बूढ़ी गंडक के जलस्तर में हल्की कमी आई है। हालांकि, बारिश के चलते तटबंध में रेनकट हो गया है। अधिकारियों की टीम कैंप कर तटबंध की मरम्मत करा रही है। जल संसाधन विभाग की टीम प्रभावित इलाकों में कैंप कर स्थिति पर नजर बनाए हुई है। जिला आपदा प्रबंधन पदाधिकारी अतुल कुमार वर्मा ने बताया कि बूढ़ी गंडक नदी के दोनों तटबंध सुरक्षित हैं। लगातार जारी बारिश के चलते जहां-जहां भी रेनकट है, उसकी लगातार मरम्मत की जा रही है। सभी स्थलों की सतत निगरानी की जा रही है। उधर, वाल्मीकीनगर बराज से 215100 क्यूसेक पानी का डिस्चार्ज होने के बाद बाढ़ के आसार बढ़ गए हैं। इस बीच बागमती नदी की धारा में आए उफान से मुजफ्फरपुर जिले की औराई, बेनीबाद व कटरा के निचले इलाकों में पानी फैलने लगा है। औराई के कटौझा में बागमती नदी खतरे के निशान से 2.87 मीटर उपर बह रही है। शनिवार को यहां जलस्तर 56.60 मीटर दर्ज किया गया। जबकि बेनीबाद में बागमती नदी का जलस्तर खतरे के निशान से 0.70 मीटर उपर बह रहा है। यहां जलस्तर 49.36 मीटर दर्ज किया गया है। सिकंदरपुर में बूढ़ी गंडक नदी का जलस्तर 0.10 सेमी की कमी के साथ 49.43 मीटर व रेवाघाट में गंडक नदी का जलस्तर 0.17 सेमी वृद्धि के साथ 53.51 मीटर दर्ज किया गया।

chat bot
आपका साथी