समस्तीपुर में दम तोड़ रही आयुष्मान योजना, 23 लाख 64 हजार लोगों का नहीं बना कार्ड

2011 की जनगणना के मुताबिक जिले में 26 लाख 58 हजार 229 परिवारों का इस योजना में चयन हुआ। इनमें से अब तक 2.93 लाख लोग के गोल्डन कार्ड बन पाए हैं। योजना शुरू हुए करीब तीन वर्ष हो गए फिर भी 23.64 लाख लोगों के कार्ड नहीं हैं।

By Ajit KumarEdited By: Publish:Mon, 25 Oct 2021 07:48 AM (IST) Updated:Mon, 25 Oct 2021 07:48 AM (IST)
समस्तीपुर में दम तोड़ रही आयुष्मान योजना, 23 लाख 64 हजार लोगों का नहीं बना कार्ड
जिले में अब तक मात्र 2.93 लाख लोगों का ही बन पाया है गोल्डन कार्ड।

समस्तीपुर, [प्रकाश कुमार]। प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना (आयुष्मान भारत) की धीमी गति स्वास्थ्य विभाग के लिए चिंता का विषय है। पीएम की महत्वाकांक्षी योजना पर स्वास्थ्य विभाग की लापरवाही का ‘ग्रहण’ लग गया है। लापरवाही इस कदर है कि समस्तीपुर जिले में करीब 23.64 लाख से अधिक लोगों के गोल्डन कार्ड ही अब तक नहीं बन पाए हैं। जिले में गोल्डन कार्ड बनवाने की व्यवस्था है, फिर भी शत प्रतिशत लोगों का अभी तक कार्ड नहीं बनाया जा सका है। योजना की शुरुआत 2018 में हुई थी। इसके तहत आर्थिक रूप से कमजोर परिवारों को सालाना पांच लाख रुपये तक का निशुल्क उपचार मिलता है। 2011 की जनगणना के मुताबिक जिले में 26 लाख 58 हजार 229 परिवारों का इस योजना में चयन हुआ। इनमें से अब तक 2.93 लाख लोग के गोल्डन कार्ड बन पाए हैं। योजना शुरू हुए करीब तीन वर्ष हो गए, फिर भी अभी तक जिले में 23.64 लाख लोगों के गोल्डन कार्ड नहीं बन सके हैं।

रेट और लेट पेमेंट भी हो सकता है बड़ा कारण

कैशलेस स्कीम के तहत आयुष्मान कार्डधारी परिवार एक वर्ष में 5 लाख रुपए तक का इलाज करवा सकते हैं। हर इलाज का रेट तय है। अगर मरीज को आईसीयू में रखना है तो अस्पताल एक दिन का अधिकतम 4-5 हजार रुपए ले सकते हैं, जबकि कोरोना मरीजों के इलाज के लिए बड़े निजी अस्पताल 15 से 20 हजार तक लिए। वहीं, आयुष्मान कार्ड से कैशलेस इलाज के बाद बिल जमा करने पर भुगतान में एक महीने या ज्यादा लग जाता है।

ऐसे लोगों को मिलता है आयुष्मान का लाभ

ग्रामीण क्षेत्र के ऐसे गरीब परिवार, बेघर लोग, जिस परिवार में कोई विकलांग हो, भूमिहीन परिवार, मजदूर, ऐसा परिवार जिसके सिर पर छत नहीं, सफाईकर्मी को योजना का लाभ मिलता है जबकि शहरी क्षेत्र में चौकीदार, बिजली मिस्त्री, घरेलू मेड, माली, सफाईकर्मी, कारीगर, दर्जी, ड्राइवर, कंडक्टर, रिक्शा-गाड़ी खींचने वाले, निर्माण श्रमिक, प्लंबर, वेल्डर, राजमिस्त्री, पेन्टर, सिक्योरिटी गार्ड, दुकानदार को लाभ मिलता है।

प्रखंड निर्धारित लक्ष्य बनाए कार्ड

उजियारपुर 1,82,439 15,037

दलसिंहसराय 1,15,547 14,340

विद्यापतिनगर 1,08,488 14,150

सरायरंजन 1,39,304 14,641

मोरवा 1,06,539 17,233

पटोरी 97,771 14,898

मोहनपुर 60,626 5966

मोहिउद्दीनगर 1,19,863 15,866

विभूतिपुर 2,18,995 18,487

ताजपुर 91,628 12,001

पूसा 77,037 7,883

कल्याणपुर 2,27,778 26,305

बिथान 1,04,097 10,767

हसनपुर 1,67,485 17,223

वारिसनगर 1,42,760 16,336

राेसड़ा 1,08,473 12,999

शिवाजीनगर 1,18,173 12,808

सिंघिया 1,31,764 14,561

खानपुर 1,31,886 16,431

समस्तीपुर 1,46,950 10082

मोहनपुर 60,626 5913 

chat bot
आपका साथी