मेमू ट्रेन से टकराया कंक्रीट स्लीपर, टला हादसा

रेलवे में एक बार फिर लापरवाही सामने आई है। समस्तीपुर मंडल के नरकटियागंज रेलमार्ग पर बगहा के पास रविवार को 63342 मेमू ट्रेन के पीछे वाला इंजन लाइन किनारे रखे कंक्रीट स्लीपर से टकरा गया।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 18 Nov 2019 02:11 AM (IST) Updated:Mon, 18 Nov 2019 06:11 AM (IST)
मेमू ट्रेन से टकराया कंक्रीट स्लीपर, टला हादसा
मेमू ट्रेन से टकराया कंक्रीट स्लीपर, टला हादसा

मुजफ्फरपुर। रेलवे में एक बार फिर लापरवाही सामने आई है। समस्तीपुर मंडल के नरकटियागंज रेलमार्ग पर बगहा के पास रविवार को 63342 मेमू ट्रेन के पीछे वाला इंजन लाइन किनारे रखे कंक्रीट स्लीपर से टकरा गया। इससे इंजन में लगा काऊ कैचर टूटने से क्षतिग्रस्त हो गया। इस दौरान तेज आवाज आने और झटका लगने से गार्ड व यात्री सहम गए। हालांकि ट्रेन दुघर्टनाग्रस्त होने से बाल-बाल बच गई और बड़ा हादसा टल गया। लोको पायलट क्षतिग्रस्त इंजन को लेकर मुजफ्फरपुर पहुंचे। इसके बाद स्टेशन अधीक्षक को सूचना दी। अधिकारी व कर्मियों ने इंजन का जायजा लिया। टूटे काऊ कैचर को तार से बांध कर मरम्मत करने की कोशिश की गई, लेकिन कर्मी सफल नहीं हो सका। यही जंक्शन से नरकटियागंज जाने वाली 63309 मेमू ट्रेन बनकर चलती है। इंजन क्षतिग्रस्त होने से इसे रद कर दिया गया। लेकिन, प्लेटफॉर्म पर खड़ी होने से इस पर कपरपुरा, मेहसी, मोतीपुर, महबल व अन्य छोटे स्टेशनों पर जाने वाले यात्री सवार हो गए। दोपहर 3.30 बजे ट्रेन नहीं चली। इसके बाद यात्रियों ने पता लगाने की कोशिश की, लेकिन कोई जानकारी नहीं मिली। इस पर यात्री आक्रोशित हो गए। उन्होंने हंगामा शुरू कर दिया। कर्मियों ने यात्रियों को इंजन क्षतिग्रस्त होने से ट्रेन के रद होने की सूचना दी। इस पर वे शांत हुए। शाम में सावरी ट्रेन से यात्रियों को भेजा गया। सोनपुर मंडल के अधिकारी ने कहा कि बगहा में घटना घटी है। समस्तीपुर मंडल के अंदर आती है। गार्ड ने इंजन क्षतिग्रस्त होने की सूचना दी है। नारायणपुर अनंत में इंजन को मरम्मत के लिए भेजा जाएगा।

chat bot
आपका साथी