मुजफ्फरपुर: सरैया में ट्रक की ठोकर से ऑटो सवार दंपती की मौत, पांच घायल

सरैया थाना क्षेत्र के बसंतपुर पट्टी गांव निवासी रंजन झा मंगलवार की देर रात अपने परिवार के साथ ऑटो से पटना जा रहे थे।घर से महज दो किलोमीटर हीं दूरी तय की थी कि तेज रफ्तार में आ रहे ट्रक ऑटो को ठोकर मारते हुए फरार हो गया।

By Murari KumarEdited By: Publish:Wed, 23 Jun 2021 08:53 PM (IST) Updated:Wed, 23 Jun 2021 08:53 PM (IST)
मुजफ्फरपुर: सरैया में ट्रक की ठोकर से ऑटो सवार दंपती की मौत, पांच घायल
सरैया में ट्रक की ठोकर से ऑटो सवार दंपती की मौत। (प्रतीकात्मक तस्वीर)

सरैया (मुजफ्फरपुर), जासं। सरैया थाना क्षेत्र के एनएच 722 स्थित बतरौलिया के निकट सड़क दुर्घटना में दंपती की मौत हो गई। वहीं, चार बच्चे समेत पांच लोग घायल हो गए। घटना मंगलवार की देर रात की बताई गई है। बताया जाता है कि सरैया थाना क्षेत्र के बसंतपुर पट्टी गांव निवासी रंजन झा मंगलवार की देर रात करीब ढाई बजे अपने परिवार के साथ ऑटो से पटना जा रहे थे। पटना से उन्हें दिल्ली के लिए ट्रेन पकडऩी थी। घर से महज दो किलोमीटर हीं दूरी तय की थी कि तेज रफ्तार में आ रहे ट्रक ऑटो को ठोकर मारते हुए फरार हो गया। इसमें ऑटो सवार 35 वर्षीय रंजन झा व 30 वर्षीय पत्नी पिंकी देवी की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं, रंजन की मां इंदू देवी, उसकी तीन बेटियां व एक पुत्र जख्मी हो गए।

 बताया गया कि देर रात घटना होने के कारण घायलों को तत्काल मदद नहीं पहुंच सकी। सूचना पर पहुंचे पड़ोसियों ने घायलों को सीएचसी सरैया पहुंचाया जहां से चिकित्सकों ने मां एवं एक पुत्री की हालत गंभीर देख एसकेएमसीएच रेफर कर दिया। मृतक के पड़ोसी राजकुमार साह ने बताया कि जब रंजन झा की उम्र मात्र तीन महीने थी, तभी पिता का साया उसके सिर से उठ गया था। रंजन दिल्ली में प्राइवेट जाब कर रहे थे। लाकडाउन में घर आए थे। अब लाकडाउन में ढील होने पर सपरिवार दिल्ली जा रहे थे। थानाध्यक्ष रविंद्र कुमार यादव ने बताया कि शवों को कब्जे में लेकर अंत्यपरीक्षण हेतु एसकेएमसीएच भेज दिया गया।

chat bot
आपका साथी