वाहन जांच के दौरान पुलिस पर हमला, आरोपित गिरफ्तार

सकरा थाना क्षेत्र के मारकन चौक पर वाहन जांच कर रहे पुलिस पर मोटरसाइकिल सवार युवक ने हमला कर दिया।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 23 Jul 2021 01:28 AM (IST) Updated:Fri, 23 Jul 2021 01:28 AM (IST)
वाहन जांच के दौरान पुलिस पर हमला, आरोपित गिरफ्तार
वाहन जांच के दौरान पुलिस पर हमला, आरोपित गिरफ्तार

मुजफ्फरपुर : सकरा थाना क्षेत्र के मारकन चौक पर वाहन जांच कर रहे पुलिस पर मोटरसाइकिल सवार युवक ने हमला कर दिया। एक पुलिस अधिकारी के साथ मारपीट कर घेराव कर लिया। घटना की सूचना जब सकरा थाने को मिली तो प्रशिक्षु डीएसपी सह थानाध्यक्ष सियाराम यादव पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और हमले के आरोपित मुशहरी थाना के शंभा माधोपुर निवासी विनोद महतो के पुत्र राजीव कुमार को मोटरसाइकिल समेत गिरफ्तार कर लिया। बताया जाता है कि राजीव मोटरसाइकिल से तीन युवकों के साथ मुजफ्फरपुर की ओर से आ रहा था। वाहन जांच के लिए पुलिस ने उसे रोका। पहले तो उसने भागने का प्रयास किया, लेकिन जब पुलिस ने उसे घेरा तो उसपर हमला कर दिया। मौके पर तैनात दारोगा उमेशचंद्र प्रसाद ने समझाने का प्रयास किया, लेकिन वह नहीं माना। वह मारकन चौक को घेरने की धमकी देने लगा। उसके कुछ समर्थक भी चौक पर जुटने लगे। दारोगा ने घटना की सूचना सकरा पुलिस को दी। थानाध्यक्ष मौके पर पहुंचे तो वह पकड़ा गया, जबकि उसके साथी भाग गए। पुलिस जांच कर आगे की कार्रवाई कर रही है।

चालान काटने पर बैरक की काटी लाइन : मारकन चौक पर वाहन जांच के दौरान पुलिस को विद्युतकर्मी को चालान काटना मंहगा पड़ गया। पुलिस ने मारकन चौक पर वाहन जांच के दौरान एक विद्युतकर्मी को ट्रिपल लोडिंग के आरोप में चालान काट दिया। विद्युतकर्मी ने चालान की राशि दे दी, लेकिन मारकन चौक के निकट विद्युत सब स्टेशन परिसर स्थित पुलिसकर्मी की बैरक का कनेक्शन काट दिया। पुलिसकर्मी रातभर मोमबत्ती जलाकर रह रहे हैं।

chat bot
आपका साथी