औराई में बाजार बंद कराने गई पुलिस पर पथराव

औराई थाना क्षेत्र अंतर्गत आलमपुर सिमरी पंचायत के सिमरी बाजार में चार बजे के बाद डीएम के आदेशानुसार बाजार बंद कराने गई पुलिस और सब्जी विक्रेताओं के बीच विवाद होने लगा।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 04 May 2021 01:34 AM (IST) Updated:Tue, 04 May 2021 01:34 AM (IST)
औराई में बाजार बंद कराने गई पुलिस पर पथराव
औराई में बाजार बंद कराने गई पुलिस पर पथराव

मुजफ्फरपुर : औराई थाना क्षेत्र अंतर्गत आलमपुर सिमरी पंचायत के सिमरी बाजार में चार बजे के बाद डीएम के आदेशानुसार बाजार बंद कराने गई पुलिस और सब्जी विक्रेताओं के बीच विवाद होने लगा। इस बीच दुकानदारों ने पुलिस पर पथराव कर दिया। सब्जी विक्रेताओं का कहना था कि चार बजे के बाद ही ग्राहक बाजार में पहुंचते हैं। आपलोग रोज बाजार के समय ही बाधा कर देते हैं। पुलिस डीएम के आदेश का हवाला देते हुए कोरोना महामारी एक्ट के तहत कार्रवाई की चेतावनी देकर सख्ती बरतते हुए दुकान हटाने लगी। इसी बीच कुछ विक्रेताओं ने पहले पुलिस पर आलू- टमाटर फेंके। वहीं, ईंट- पत्थर बरसाने लगे। पुलिस ने भीड़ बेकाबू होते देख भय पैदा करने को लेकर एक राउंड फायरिंग की, फिर भगदड़ मच गई और लोग सब्जी छोड़ भागने लगे। इस बीच पुलिस ने एक उपद्रवी को पकड़ा जो मौके का फायदा उठाकर भाग निकला। मौके पर बड़ी संख्या में पुलिस बल पहुंची और लगातार कैंप कर रही है। थानाध्यक्ष राजेश कुमार ने बताया कि हमलोग लगातार बाजार मालिकों को सूचना देकर चार बजे बाजार बंद कराने का आदेश दे चुके हैं। कोरोना जैसी वैश्विक महामारी को लेकर डीएम के आदेशानुसार कार्रवाई चल रही है। लोग परहेज की बजाए पुलिस से उलझते हैं। पथराव की स्थिति को देखते हुए एक राउंड फायरिंग हवा में की गई जिससे भीड़ छंटी और पुलिस की जान बची। दो पुलिस को ईंट से चोटें भी आई हैं। चिह्नित लोगों पर एफआइआर की प्रक्रिया की जा रही है। इधर, सब्जी उत्पादक किसानों में इस बात को लेकर नाराजगी दिख रही है कि हमलोग पाच हजार बंदर के आतंक को झेलकर सब्जी की खेती कर परिवार चलाते हैं। वहीं कोई दाम भी नहीं मिल रहा और न सामान बिक रहा है।

chat bot
आपका साथी