लॉकडाउन के उल्लंघन में ई-रिक्शा जब्त, जमादार पर युवकों ने किया हमला

लॉकडाउन के आदेश का उल्लंघन कर चोरी-छिपे शहर के विभिन्न इलाकों में ऑटो व ई-रिक्शा का परिचालन हो रहा है।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 18 May 2021 01:25 AM (IST) Updated:Tue, 18 May 2021 01:25 AM (IST)

लॉकडाउन के उल्लंघन में ई-रिक्शा
जब्त, जमादार पर युवकों ने किया हमला
लॉकडाउन के उल्लंघन में ई-रिक्शा जब्त, जमादार पर युवकों ने किया हमला

मुजफ्फरपुर : लॉकडाउन के आदेश का उल्लंघन कर चोरी-छिपे शहर के विभिन्न इलाकों में ऑटो व ई-रिक्शा का परिचालन हो रहा है। सोमवार की सुबह पुलिस के एक वरीय अधिकारी का काफिला जब सिकंदरपुर मोड़ के समीप से गुजरा तो उनके द्वारा एक ई-रिक्शा को जब्त कर पुलिसकर्मी की निगरानी में थाने पर भेजा गया। इस बीच ई-रिक्शा चालक के समर्थन में मोहल्ले के कई युवक हाथ में डंडा लेकर सिकंदरपुर पहुंच गए। बिना कुछ पूछे वहां तैनात ट्रैफिक थाने के जमादार गिरीश सिंह से भिड़ गए। जमादार ने जब रौब दिखाया तो युवकों ने उनपर हमला कर दिया। उनकी वर्दी फाड़ने की कोशिश की और मारपीट करने लगे। यह देख कुछ दूरी पर तैनात अन्य पुलिसकर्मी भी वहां आए। तब तक उसी युवकों में से एक जमादार के हाथ से बैग छीनकर अखाड़ाघाट पुल की ओर भाग निकला। इसकी सूचना जमादार ने ट्रैफिक थानाध्यक्ष को दी। बैग लेकर भाग रहे युवक को जमादार ने खदेड़ा। एक राहगीर की बाइक पर बैठकर पीछा किया। बैग सड़क पर फेंककर गली की ओर सभी भाग निकले। बैग में चालान का रसीद था। जमादार ने कहा कि रुपये समझकर बैग छीन लिया था। मामले में पुलिस ने ई-रिक्शा चालक को हिरासत में ले लिया है। नगर डीएसपी रामनरेश पासवान ने कहा कि पुलिस के साथ अभद्र व्यवहार करने वाले आरोपितों की पहचान कर उनपर कार्रवाई की जा रही है। इसके लिए वहां लगे सीसी कैमरे को भी खंगाला जा रहा है। सीसीटीवी में पूरी घटना कैद है। उन्होंने कहा कि कानून हाथ में लेने वालों को बख्शा नहीं जाएगा।

-------

chat bot
आपका साथी