एटीएम फ्रॉड गिरोह का उद्भेदन, मास्टरमाइंड सहित छह गिरफ्तार

सदर थाना के खबड़ा भेल कॉलोनी में सोमवार को छापेमारी कर पुलिस ने एटीएम फ्रॉड गिरोह का उद्भेदन किया है।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 05 Aug 2020 02:33 AM (IST) Updated:Wed, 05 Aug 2020 06:17 AM (IST)
एटीएम फ्रॉड गिरोह का उद्भेदन, मास्टरमाइंड सहित छह गिरफ्तार
एटीएम फ्रॉड गिरोह का उद्भेदन, मास्टरमाइंड सहित छह गिरफ्तार

मुजफ्फरपुर। सदर थाना के खबड़ा भेल कॉलोनी में सोमवार को छापेमारी कर पुलिस ने एटीएम फ्रॉड गिरोह का उद्भेदन किया है। पुलिस ने गिरोह के मास्टरमाइंड सहित छह शातिरों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपितों में मीनापुर थाना के पानापुर ओपी के रेपुरा गांव के गुड्डू कुमार, कुढ़नी थाना के मोहनपुर गांव के अभिषेक कुमार, पारू थाना के जगन्नाथपुर नगवा गांव के अभिषेक कुमार, सरैया थाना के राजा रामपुर के रोशन कुमार, वैशाली जिले के बेलसर ओपी क्षेत्र के मौजा पकड़ी गांव के विक्की कुमार, सरैया थाना क्षेत्र के छितरी गांव के सौरभ कुमार शामिल है। पूरा गिरोह किराए के मकान में रह कर एटीएम बदलकर भोले-भाले लोगों के खाता से रुपये की निकासी करता था। कुछ दिन पहले इस कॉलोनी में शातिरों ने किराए का मकान लिया था और यहीं से गिरोह का संचालन भी करता था। हाल के दिनों में सदर थाना क्षेत्र में एटीएम फ्रॉड की कई घटनाएं घटी थी। गिरोह के पास से दर्जनों एटीएम कार्ड, डेबिट कार्ड, एटीएम क्लोन मशीन,स्कैनर मशीन, एक लैपटॉप, 25 हजार रुपये, छह मोबाइल, बिना नंबर की चार बाइक व मादक पदार्थ बरामद किया गया है। दारोगा रघुवीर सिंह के बयान पर प्राथमिकी दर्ज की गई है। पूछताछ के बाद सभी आरोपितों को कोर्ट में पेश किया गया जहां से सभी को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया। थानाध्यक्ष संजीव कुमार सिंह निराला ने बताया कि यह गिरोह पिछले पांच साल से सक्रिय है। गुड्डू और सौरव को छोड़कर अन्य आरोपितों पिछले वर्ष जून में गिरफ्तार किया गया था।

गिरोह का मास्टरमाइंड गुड्डू : पूछताछ में पुलिस के समक्ष यह बात सामने आई कि मीनापुर थाना क्षेत्र के रेपुरा गांव निवासी गुड्डू कुमार गिरोह का मास्टरमाइंड है। वह अन्य साथियों के साथ मिलकर इस गिरोह का संचालन करता है। गिरोह के सदस्य भोले भाले लोगों को मदद के बहाने या अन्य तरीके से अपना शिकार बनाते हैं। स्कैनर मशीन के सहारे एटीएम कार्ड का क्लोन तैयार करते हैं। फिर आसानी से लोगों के खाते से रुपये उड़ा लेते हैं।

chat bot
आपका साथी