एसकेएमसीएच में कोरोना मरीज का इलाज का लाइव देख सकेंगे स्वजन

एसकेएमसीएच में कोविड मरीज के स्वजन मरीज का इलाज का लाइव देख सकेंगे।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 18 Apr 2021 01:27 AM (IST) Updated:Sun, 18 Apr 2021 01:27 AM (IST)
एसकेएमसीएच में कोरोना मरीज का इलाज का लाइव  देख सकेंगे स्वजन
एसकेएमसीएच में कोरोना मरीज का इलाज का लाइव देख सकेंगे स्वजन

मुजफ्फरपुर : एसकेएमसीएच में कोविड मरीज के स्वजन मरीज का इलाज का लाइव देख सकेंगे। इसके लिए एसकेएमसीएच ने कोरोना वार्ड में सीसीटीवी कैमरा लगवाया है। मरीजों के स्वजनों के लिए कोरोना वार्ड के बाहर वेटिग हॉल बनाया गया है। इसमें टीवी लगाया गया है। स्वजन इसी टीवी के माध्यम से अपने मरीजों का कोविड वार्ड में इलाज होता देख सकेंगे। चार जेनरल वार्ड मिलाकर कोरोना वार्ड बनाया गया है। वहां कुशल चिकित्सक की देखरेख में इलाज चल रहा है। अस्पताल प्रबंधन से मिली जानकारी के अनुसार कोविड मरीज के स्वजन हमेशा एसकेएमसीएच के कोविड वार्ड में हो रहे इलाज पर सवाल उठाते थे। आरोप रहता था कि चिकित्सक मरीज का ठीक से इलाज नहीं करते हैं। इसी व्यवस्था को पारदर्शी बनाने के लिए एसकेएमसीएच ने कोविड वार्ड से डॉक्टर की ओर से किए जा रहे इलाज को स्वजनों को दिखाने की व्यवस्था की है। अधीक्षक डॉ.बीएस झा ने बताया कि कोविड वार्ड में सीसीटीवी कैमरा लगाया गया है। इससे वेटिग हॉल में बैठे स्वजन आसानी से अपने मरीज का इलाज होते देख सकेंगे। साथ ही चिकित्सक भी मरीज के स्थिति के बारे में विस्तार से 24 घंटे में दो बार स्वजन को बताएंगे। सरकार की ओर से मरीजों के लिए जो सुविधा मिल रही उसका हर हाल में उपलब्ध कराया जाएगा।

5372 ने ली कोरोना वैक्सीन

जिले में शनिवार को 5372 लोगों ने कोरोना की वैक्सीन ली। 104 केंद्रों पर टीकाकरण में 45-59 वर्ष के 2761 लोगों ने टीका लिया। 60 वर्ष से अधिक उम्र के 2371 लोगों को टीका लगाया गया। वहीं, 82 स्वास्थ्य कर्मी, 158 फ्रंटलाइन ने भी वैक्सीन ली। जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी डॉ.एके पांडेय ने बताया कि जिले में 4694 ने पहली व 678 ने दूसरी डोज ली। टीकाकरण अभियान नियमित चलेगा।

chat bot
आपका साथी